Barabanki:
बाराबंकी के रामपुर धाम में 3 से 12 नवंबर तक होगा “रामपुर महोत्सव 2025” का आयोजन। सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेडिकल कैंप और बॉडीबिल्डिंग शो रहेंगे आकर्षण।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
श्री रामराम चतुर्भुज महाराज की पावन कर्मस्थली रामपुर धाम इस वर्ष एक बार फिर कला, श्रद्धा, संस्कृति और जनसेवा का प्रतीक बनेगा। यहां आगामी 3 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक “रामपुर महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा।
रामपुर धाम परिसर में आयोजित तैयारी बैठक में महोत्सव समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि “इस वर्ष का रामपुर महोत्सव पहले से भी अधिक भव्य, ऐतिहासिक और प्रेरणादायक स्वरूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि समाज में एकता, स्वास्थ्य, और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने वाला पर्व होगा।”

सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों की झलक
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन लोक नृत्य, नाटक, कठपुतली कला, जादू शो, और स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा और लोकसंस्कृति का सुंदर संगम दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
आयोजक समिति का कहना है कि यह मंच प्रतिभाशाली युवाओं और कलाकारों के लिए अपनी कला प्रदर्शित करने का अनमोल अवसर बनेगा।
5 नवंबर को भव्य मेडिकल मेगा कैंप
इस वर्ष के महोत्सव की खास आकर्षणों में से एक है भव्य मेडिकल मेगा कैंप, जो 5 नवंबर 2025 को आयोजित होगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
कैंप में निःशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य जांच, दवाइयों का वितरण और छोटे ऑपरेशनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अध्यक्ष आनंद मोहन ने कहा — “रामपुर महोत्सव केवल संस्कृति का नहीं, बल्कि जनसेवा का भी उत्सव है। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य और सेवा का संदेश मिले।”
बॉडीबिल्डिंग शो और युवाओं के लिए प्रेरक आयोजन
महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाला बॉडीबिल्डिंग शो युवाओं में फिटनेस और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा। प्रदेशभर के नामचीन बॉडी बिल्डर्स इसमें हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिताओं से बढ़ेगी प्रतिभा और रचनात्मकता
आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं — रंगोली, चित्रकला, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान, निबंध लेखन, जल संरक्षण मॉडल निर्माण, मेहंदी और लाइव स्केचिंग।
विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
तैयारियों में जुटी समिति और स्थानीय जनता
अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। समिति के सदस्य, स्वयंसेवक और स्थानीय युवा पूरी निष्ठा के साथ आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे हैं ताकि रामपुर धाम की यह परंपरा उसी भव्यता के साथ आगे बढ़े, जिसकी मिसाल पिछले वर्षों में भी देखी गई थी।

तैयारी बैठक में महंत शिव कुमार दास, कोषाध्यक्ष आलोक, ललित, सिद्धार्थ कनौजिया, धर्मेंद्र कुमार, रामवीर, मोहित कुमार, उत्तम सिंह, असद साजिद, रवि धीमान, आशुवेंद्र वर्मा, विनय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
रामपुर महोत्सव: संस्कृति, सेवा और जनजागरण का उत्सव
“रामपुर महोत्सव” अब केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाजसेवा, लोक परंपरा और जनजागरण का उत्सव बन चुका है। यह आयोजन श्री रामराम चतुर्भुज महाराज की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है, जो हर वर्ष समाज को जोड़ने और प्रेरित करने का कार्य करता है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: भू माफियाओ के हौंसले बुलंद, डंपरों से मिट्टी पाट कर सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा — चेयरमैन ने डीएम-एसडीएम को लिखा पत्र
-
Barabanki: गलती यादव पक्ष की — पुलिस ने मुस्लिम पक्ष पर दर्ज कर दी FIR, दरोगा ने खोल दी पुलिसिया पक्षपात की पोल; वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
-
Barabanki: पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर जमीन मालिक और BPCL ठेकेदार में विवाद, गुस्से में भूमि मालिक ने खुद पर डाला पेट्रोल, प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















