Barabanki:
बाराबंकी की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगे चल रही स्कार्पियो गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में अर्टिगा कार अनियंत्रित हो गई। स्कॉर्पियो में पीछे से टक्कर मारने के बाद अर्टिगा गाड़ी डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में अर्टिगा कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की बचाव टीम एवं हैदरगढ़ पुलिस मौक़े पर पहुंची। कार में फंसे घायलों को निकाल कर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां एक युवक की गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

सऊदी अरब जा रहे बेटे को एयरपोर्ट छोड़कर लौट रहे थे परिजन
जानकारी के अनुसार लालगंज धीरे रोड, थाना देवपुर, जनपद आजमगढ़ निवासी नियाज सऊदी अरब में नौकरी करता है। सऊदी अरब जा रहे नियाज को फ्लाइट पकड़ाने के लिए उसके पिता कमरुद्दीन (70 वर्ष), चाचा ताहिद (55 वर्ष), नाती आशिक (18 वर्ष) पुत्र गुड्डू एवं नियाज का मित्र दीपक (25 वर्ष) निवासी कैथी लालगंज धीरे रोड सोमवार की रात किराए की अर्टिगा कार से लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट गए थे, नियाज़ को फ्लाइट पर बैठाने के बाद सभी लोग उसी अर्टिगा से वापस घर लौट रहे थे।
ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 42.1 पर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर संसारा गांव के निकट आगे जा रही स्कार्पियो को ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर खाई में पलट गई। कार में फंसे घायलों की चीख पुकार सुनकर जमा हुए ग्रामीणों की सूचना पर यूपीडा की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।

कार में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर द्वारा बबलू (35 वर्ष) पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह गांव बहुआरा थाना मसरख जनपद छपरा बिहार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कमरुद्दीन, ताहिद एवं आशिक का इलाज शुरू किया गया। इनमें से गंभीर घायल आशिक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
चालक समेत सात लोग थे सवार
दुर्घटना में घायल नियाज़ के चाचा ताहिद ने बताया कि लखनऊ से वापसी के दौरान उनकी गाड़ी में सवारी के रूप में दो अन्य लोग भी सवार हुए थे। गाड़ी में चालक सहित कुल सात लोग सवार थे।
दूसरे मृतक की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान बबलू (35 वर्ष) पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह, गांव बहुआरा, थाना मसरख, जनपद छपरा बिहार के रूप में हुई। वही दुर्घटना के बाद अर्टिगा गाड़ी का चालक और एक सवारी कहां गई इसका अभी तक कोई पता नहीं लग सका है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
-
Barabanki: एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सफदरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
















