Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जुरौंडा में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर सोने के गहने लूट लिए। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरौंडा में रविवार दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाक़े में दहशत फैल गई। अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाया और मारपीट कर सोने के गहने लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत तथा थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।
छत से घर में घुसे नकाबपोश बदमाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जुरौंडा निवासी के.पी. सिंह की छोटी बहन रेनू सिंह, पत्नी इंद्रजीत सिंह, रविवार सुबह करीब आठ बजे किसी कार्यवश घर की छत पर गई थीं। इसी दौरान पीछे की दीवार फांदकर पहले से छिपे बैठे दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जीने का दरवाज़ा बंद कर दिया और महिला को अकेला पाकर हमला कर दिया।
आरोप है कि बदमाश रेनू सिंह का मुंह दबाकर उन्हें घसीटते हुए छत पर बने बाथरूम में ले गए और मारपीट करते हुए उनके कान के झुमके व अन्य सोने के गहने लूट लिए।

शोर मचाने पर फरार हुए बदमाश
महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आने की आशंका से बदमाश पीछे की दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों द्वारा घसीटने और मारपीट करने के कारण रेनू सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। साथ ही हाथों की चूड़ियां टूटने से हाथ भी घायल हो गए। घायल महिला को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।

पुलिस जांच में जुटी, तहरीर का इंतजार
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और पीड़िता से जानकारी लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी















