Barabanki: दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल — महिला सहित तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

Barabanki:

बाराबंकी में मंगलवार को लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। दहिला कट के पास दो बाइकों की टक्कर में महिला सहित तीन लोग घायल, जबकि हुसैनाबाद कट के पास बोलेरो की टक्कर से युवक गंभीर रूप से जख्मी। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। पहले हादसे में दो बाइकों की आमने–सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि दूसरे हादसे में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों घटनाओं में घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।

 

पहला हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, महिला सहित तीन घायल

पहला हादसा मंगलवार दोपहर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के दहिला कट के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, अरुण वर्मा पुत्र विनय प्रताप, निवासी मल्लाही गांव (थाना कोठी) अपनी बाइक से भिलवल होंडा एजेंसी नंबर प्लेट लगवाने जा रहे थे। जैसे ही वे दहिला कट के पास पहुंचे, उसी समय लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

दूसरी बाइक पर कमरुद्दीन पुत्र सादिक अली अपनी पत्नी हसीन बानो के साथ सवार थे। वे भितरी गांव में निमंत्रण बांटने जा रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Barabanki: दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल — महिला सहित तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज भेजा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

दूसरा हादसा: बोलेरो की टक्कर से युवक घायल

दूसरी घटना मंगलवार रात हुसैनाबाद कट, लोनीकटरा थाना क्षेत्र के पास हुई।

यहां हुसैनाबाद गांव निवासी अरुण पुत्र नारायण किसी काम से चौराहे गए थे और घर लौटते समय लखनऊ दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Barabanki: दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल — महिला सहित तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू की

दोनों हादसों की जानकारी मिलने पर लोनीकटरा थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, ऐसे में प्रशासन को स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत बोर्ड लगाने चाहिए।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!