Barabanki:
बाराबंकी के सिटी सेंटर मार्केट में 50 वर्षीय मजदूर रामबली का कई दिन पुराना सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के बीचों-बीच स्थित सिटी सेंटर मार्केट में एक अधेड़ व्यक्ति का कई दिन पुराना सड़ा-गला शव मिला। दुर्गंध फैलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिटी सेंटर मार्केट में मिली लाश से फैली सनसनी
मंगलवार सुबह सिटी सेंटर मार्केट क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लोगों को आसपास से तेज बदबू आने लगी। स्थानीय दुकानदारों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब बंद झोपड़ी का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए।
अंदर लगी मच्छरदानी के भीतर 50 वर्षीय अधेड़ रामबली का सड़ा-गला शव पड़ा था। शव में कीड़े पड़ चुके थे, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मृत्यु कई दिन पहले हुई थी।
मजदूरी करता था मृतक रामबली
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रामबली, निवासी बिहार प्रांत के रूप में हुई है। वह बाराबंकी में मजदूरी करता था और काफी समय से नेबलेट तिराहे के पास सिटी सेंटर मार्केट की छत पर टीन की झोपड़ी बनाकर रह रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई दिनों से उसकी झोपड़ी का दरवाजा अंदर से बंद था।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी चौकी पुलिस और डायल 112 टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रामबली की मौत स्वाभाविक थी या किसी साजिश का परिणाम।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: युवक ने AI से तस्वीर बनाकर उड़ाई बब्बर शेर आने की अफ़वाह, मची खलबली, वन विभाग ने किया भंडाफोड़
-
Barabanki: डीएम के कड़े निर्देशों पर भारी मातहतों की “लाट साहबी” – पांचवीं बार के औचक निरीक्षण में भी नदारद मिले 40 कर्मचारी
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















