Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा

Barabanki:

बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में खबर चलाने की रंजिश में पत्रकार राघवेंद्र मिश्रा पर ठाकुर समाज के दबंगों ने लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो नामजद और 12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। खबर प्रसारित करने से नाराज़ दबंगों ने एक स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप है कि दर्जनभर से अधिक हमलावर लाठी-डंडों और अवैध हथियारों से लैस होकर पहुंचे और पत्रकार की जमकर पिटाई की। किसी तरह पत्रकार ने एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने मामले में दो नामजद और लगभग 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

घर से ऑफिस जाते समय किया हमला

सुबेहा थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रहने वाले पत्रकार राघवेंद्र मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि
दिनांक 30 अक्टूबर 2025, समय करीब सुबह 11:20 बजे, वह अपनी कार (संख्या UP32 JP 2239) से ग्राम पूरे तेजी स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे।

तभी रास्ते में तीन कारों में सवार अर्पित सिंह, ब्रजेश सिंह और करीब 12 अज्ञात लोग पहुंचे और उनकी गाड़ी रोक ली। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

पीड़ित के अनुसार, किसी तरह वह भागकर अपने कार्यालय पहुंचे, लेकिन दबंग वहां भी पीछा करते हुए आए और दफ्तर में घुसकर बेरहमी से पिटाई की। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि “अगली बार खबर चलाई तो जान से मार देंगे।”

Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर दो नामजद और 12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुबेहा थाना प्रभारी के के सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

 

खबर चलाने की रंजिश बनी वजह

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक मारपीट के मामले में आरोपी ब्रजेश सिंह ने पुलिस कार्रवाई से बचाने के नाम पर तीन युवकों के परिजनों से 31,500 रुपये की अवैध वसूली की थी।
इस घटना को पत्रकार राघवेंद्र मिश्रा ने अपनी खबर में प्रकाशित किया था। इसी बात से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर हमला कर रंजिश का बदला लिया।

घटना के बाद पत्रकार संघ ने हमले की निंदा की है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!