Barabanki: सब्सिडी के विवाद को लेकर व्यापारी से मारपीट, दबंगों ने पुलिस से साठगांठ कर पीड़ित के ही खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर 

Barabanki:

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में सोलर पैनल सब्सिडी को लेकर व्यापारी और दबंगों के बीच विवाद हुआ। सब्सिडी न मिलने पर सवाल पूछने पर दबंगों ने व्यापारी की दुकान में घुसकर मारपीट की और बाद में उल्टा उसी पर मुकदमा दर्ज करा दिया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र से दबंगई का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोलर पैनल की सब्सिडी को लेकर हुए विवाद में एक व्यापारी को दबंगों के कहर का शिकार होना पड़ा। सब्सिडी का पैसा न मिलने पर सवाल पूछना व्यापारी को इतना महंगा पड़ा कि दबंगों ने उसकी दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की, फिर उल्टा उसी पर मुकदमा दर्ज करा दिया।

 

क्या है पूरा मामला

हाथौंधा चौकी क्षेत्र के कोटवा चौराहे पर किराने की दुकान चलाने वाले स्थानीय व्यापारी हर्षित निगम पुत्र अरविंद निगम, ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने हुसैपुर निवासी उत्कर्ष चतुर्वेदी से सोलर पैनल लगवाया था। उस समय उत्कर्ष ने एक महीने के अंदर सरकारी सब्सिडी का पैसा दिलाने का वादा किया था।

लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी व्यापारी के खाते में एक लाख रुपये की सब्सिडी नहीं आई। हर्षित का कहना है कि उन्होंने कई बार फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की, मगर उत्कर्ष चतुर्वेदी ने फोन उठाना तक बंद कर दिया।

 

विवाद के बाद मारपीट और तोड़फोड़

पीड़ित हर्षित निगम के अनुसार, 28 अक्टूबर की सुबह जब वह कोटवा चौराहे पर पहुंचे तो उत्कर्ष चतुर्वेदी और संजय चतुर्वेदी वहां मिल गए। जब उन्होंने सब्सिडी के पैसे के बारे में पूछा तो दोनों दबंग आग बबूला हो गए और गालियां देने के बाद मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, चाचा-भतीजी समेत तीन घायल

हर्षित का कहना है कि आरोपियों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

 

दबंगों ने उल्टा पीड़ित पर कराया मुकदमा

सबसे हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद दबंगों ने पुलिस से साठगांठ कर उल्टा व्यापारी हर्षित निगम के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी।

पीड़ित हर्षित निगम का कहना है कि, “मैं एक व्यापारी हूं, झगड़ा नहीं करना चाहता। मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करता हूं।”

उन्होंने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

 

पुलिस जांच जारी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई है। अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं। यह घटना पुलिस की निष्पक्षता और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी देखे: दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ड्रग इंस्पेक्टर रज़िया बानो की बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण, जांच के लिए भेजे 4 दवाओं के सैंपल, एक स्टोर की बिक्री पर रोक

और पढ़ें

error: Content is protected !!