Barabanki: वन माफिया पर पुलिस-वन विभाग मेहरबान; खुलेआम हो रही हरे पेड़ों की अवैध कटान, सूचना देने वालों को मिल रही धमकियां

Barabanki:

बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में वन माफिया खुलेआम हरे पेड़ों की अवैध कटान कर रहे हैं। पुलिस और वन विभाग को जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। सूचना देने वालों को धमकियां भी मिल रही हैं।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में वन माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि बेलहरा चौकी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटान धड़ल्ले से की जा रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि पुलिस और वन विभाग को इस अवैध गतिविधि की पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, वन माफिया रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए कटे हुए पेड़ों की लकड़ी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में कैथा, लाल की बाग और बर्दिया जैसे कई इलाकों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटान हुई है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति पुलिस या वन विभाग को अवैध कटान की सूचना देता है, तो वन माफिया की ओर से धमकी भरे फोन आने लगते हैं। इससे लोग प्रशासन को सूचना देने से भी डरने लगे हैं।

 

बेलहरा की सड़कों पर रात के समय हरे पेड़ों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खुलेआम गुजरती दिखाई देती हैं, लेकिन प्रशासनिक अमला आंखें मूंदे बैठा है।

 

इस विषय में बेलहरा चौकी प्रभारी अरविंद पटेल ने कहा कि “यदि किसी वाहन में हरे पेड़ या लकड़ी लादे जाने की सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार हर साल महा वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, वहीं दूसरी ओर वन माफिया इन प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। यह स्थिति प्रशासन और वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर अवैध कटान की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।


रिपोर्ट – नीरज निगम 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!