Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला घर में अकेली हाई स्कूल की छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में घर में अकेली कक्षा दस की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Barabanki

 

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। यहां घर में अकेली कक्षा दस में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घुंघटेर निवासी सुषमा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति अमृतपाल की मृत्यु पांच वर्ष पहले हो चुकी है। वह अपनी दो संतान — 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी और 12 वर्षीय पुत्र शोभित के साथ रहती हैं। लक्ष्मी इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी और कुछ वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी।

बुधवार को सुषमा देवी अपने मायके गई हुई थीं जबकि शोभित स्कूल गया था। घर पर लक्ष्मी अकेली थी। दोपहर में जब शोभित घर लौटा, तो उसने अपनी बहन को कमरे में फंदे से लटकता हुआ देखा। उसने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्रा के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: कोतवाली के बाहर से सिपाही की बाइक उड़ाकर रायबरेली में दंपति से की लूट — पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार

इस दर्दनाक घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार को सांत्वना दी है।


रिपोर्ट – ललित राजवंशी 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!