Barabanki:
बाराबंकी जिले में बिना लाइसेंस और डिग्री के अवैध क्लीनिक तेजी से फैल रहे हैं। सुबेहा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन इलाज कर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में बिना लाइसेंस और बिना मेडिकल डिग्री के अवैध क्लीनिकों का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। नीम-हकीम और झोला-झाप डॉक्टरों द्वारा इलाज के नाम पर आम जनता की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन सब पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे भ्रष्टाचार और लापरवाही को बढ़ावा मिल रहा है।
सुबेहा में झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक, बिना रजिस्ट्रेशन इलाज का धंधा
नगर पंचायत सुबेहा के जवाहर वार्ड में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना किसी डिग्री और रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। यहां सुभाष, जो असंद्रा थाना क्षेत्र के गैरिया गांव का निवासी है, सूखा, सडिब्बा, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहा है।
मरीजों को न कोई पर्चा दिया जाता है, न दवाइयों का बिल। खुले डिब्बों में लाल, पीली और नीली दवाइयां भरकर मरीजों को दी जा रही हैं। साथ ही बिना किसी मेडिकल मानक के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।
हफ्ते में तीन दिन सुबेहा में क्लीनिक, बाकी दिन घर पर इलाज
सूत्रों के मुताबिक, यह फर्जी डॉक्टर सुभाष रविवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबेहा में क्लीनिक चलाता है और बाकी दिनों में अपने गांव गैरिया में मरीजों को देखता है। प्रति मरीज 100 रुपये फीस के अलावा दवाइयों के पैसे अलग से वसूले जाते हैं।
स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस अवैध क्लीनिक की जानकारी होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं और यह भी संदेह है कि झोलाछाप को किसी स्तर पर संरक्षण प्राप्त है।
चिकित्सा प्रभारी का बयान
चिकित्सा प्रभारी डॉ. जयशंकर पांडेय ने बताया, “मामला संज्ञान में आया है। यदि संबंधित व्यक्ति बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के इलाज कर रहा है तो यह गंभीर अपराध है। जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: जिला अस्पताल के डॉक्टर का गज़ब कारनामा, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दी पट्टी – मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बची महिला
-
Barabanki: शादी के खर्च से बचने के लिए पिता बना दरिंदा, गला रेतकर सौतेली बेटी को मार डाला — नाबालिग बेटियों के सामने वारदात को दिया अंजाम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















