Barabanki:
बाराबंकी के देवा कस्बे में सपा नेता यूसुफ नौव्वा की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल। मामूली विवाद के बाद नेता ने युवक के घर पर हमला किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जानिए पूरी खबर।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले के कस्बा देवा से समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता यूसुफ नौव्वा की दबंगई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद सपा नेता ने अपने 10–15 साथियों के साथ एक युवक के घर को घेर लिया और हाथों में ईंट-पत्थर लेकर जमकर गुंडागर्दी करने लगा। हालांकि, यह दबंगई उस वक्त उलटी पड़ गई जब मोहल्ले के लोगों ने सपा नेता का विरोध किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना का वीडियो वायरल
यह पूरी घटना पास के घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सपा नेता और उसके समर्थक हाथों में ईंट-पत्थर लिए युवक के घर पर हमला करते दिख रहे हैं, जबकि कुछ ही देर बाद स्थानीय लोग एकजुट होकर नेता को खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

देवा मेला के दौरान हुआ विवाद
घटना 17 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब देवा मेला चल रहा था। नगर पंचायत देवा के एक वार्ड में रहने वाले युवक और सपा नेता यूसुफ नौव्वा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बात बढ़ने पर यूसुफ नौव्वा अपने गुर्गों के साथ युवक के घर पहुंच गया और उसे बाहर निकलने की चुनौती देने लगा।

पुलिस थाने में दोनों पक्ष पहुंचे
घटना के बाद दोनों पक्षों ने देवा थाना पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि, बाद में कुछ स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और मामला शांत हो गया।
स्थानीयों लोगो में आक्रोश
इस घटना से देवा कस्बे में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को इस तरह की गुंडागर्दी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मदरसे से तालीम लेकर लोको पायलट बना अबू उसामा — मदरसों को “आतंक” की फैक्ट्री बताकर नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब
-
UP News: 35 लाख का लोन पास कराने बैंक पहुंची ‘जज’ साहिबा — कागज़ देख ठनका बैंक मैनेजर का माथा, फिर एक फोन कॉल और….
-
Barabanki: 5 साल से नाबालिग को डरा धमकाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाला जिला अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, POCSO समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज
-
Barabanki: जालसाजी-धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना की 1.30 करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में कुर्क, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई ने जालसाजों में हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















