Barabanki:
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में कुतुलूपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत, जबकि 2 घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के देवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। कुतुलूपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में एक महिला समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी प्रशासनिक आमले के साथ मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया।
बिठूर से लौट रहा था कार सवार परिवार
जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग फतेहपुर कस्बे के निवासी थे। जो सोमवार को कस्बे के ही एक युवक की बिना नंबर अर्टिगा कार बुक करके गंगा स्नान करने बिठूर गये थे। देर रात करीब 10 बजे वापसी के समय फतेहपुर-बाराबंकी मार्ग पर देवा थाने के कुतुलूपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अर्टिगा कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी।
भीषण टक्कर में कार हुई चकनाचूर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सामने से आती अर्टिगा को देखकर चालक वाहन नियंत्रित नहीं कर सका और आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि अर्टिगा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। आगे बैठे लोगों के शव कार में मलबे में फंस गए।
कार में सवार 8 लोगों में से फतेहपुर कस्बे के मुंशीगंज मोहल्ले में स्थित गौरी ज्वैलर्स के मालिक प्रदीप सोनी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), पुत्र नितिन सोनी (35), नैमिष (15) और मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रहने वाले ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला (50) व बालाजी मिश्रा (55) की मौके पर ही मौत हो गई।
वही गाड़ी में मौजूद इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल फिर वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही देवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने गैस कटर की मदद से गाड़ी का मलबा काटकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला और पंचनामे की कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।

घटना स्थल पर उमड़ी भीड़, गांव में मातम
हादसे में ज्वैलर्स के पूरे परिवार समेत आठ लोगों की एक साथ मौत की खबर जिसने भी सुनी वो सन्न रह गया, आसपास के इलाकों से ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और क्रेन की मदद से गाड़ियों का मलबा हटवा कर सड़क पर आवागमन बहाल कराया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: युवक ने AI से तस्वीर बनाकर उड़ाई बब्बर शेर आने की अफ़वाह, मची खलबली, वन विभाग ने किया भंडाफोड़
-
Barabanki: अवैध व्यावसायिक भवन और मकानों पर गरजा बाबा का बुलडोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल रहा उपस्थित
-
Barabanki: 10 रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट, होटल मालिक की पिटाई से फटा युवक का सिर — रिपोर्ट दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















