Barabanki

Barabanki:  घने कोहरे के चलते भीषण हादसा, रोडवेज बस ने दो कारों को मारी टक्कर; एक की मौत, 11 घायल

SHARE:

Barabanki:  घने कोहरे के चलते भीषण हादसा, रोडवेज बस ने दो कारों को मारी टक्कर; एक की मौत, 11 घायल

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ-गोंडा हाईवे पर घने कोहरे के कारण रोडवेज बस ने दो कारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत और 11 लोग घायल हो गए।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। आलमबाग डिपो की रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के दौरान पहले एक इनोवा कार में टक्कर मारी, फिर सामने से आ रही अर्टिगा कार से जा भिड़ी। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुल 11 लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 

दुबई से लौटे बेटे को लेकर लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, जनपद बहराइच के जरवल थाना क्षेत्र के ग्राम बदाई पुरवा मजरे आगापुर निवासी मकबूल अहमद (50 वर्ष) पुत्र गुलाम वारिस रविवार की सुबह दुबई से आए अपने पुत्र इसरार अहमद को लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर परिवार के साथ वापस लौट रहे थे। इनोवा कार में उनके साथ पुत्र सुभान अली, पुत्री रजिया, दामाद अब्दुल सलाम और नातिन सफिया सवार थे। वाहन गांव निवासी सबलू पुत्र बासित अली चला रहा था।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Barabanki:  घने कोहरे के चलते भीषण हादसा, रोडवेज बस ने दो कारों को मारी टक्कर; एक की मौत, 11 घायल

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

रविवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ-गोंडा नेशनल हाईवे पर हरिनारायणपुर मोड़ के पास आलमबाग डिपो की रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित बस सामने से आ रही अर्टिगा कार से जा टकराई।

अर्टिगा कार में सवार सिद्धार्थनगर जिले के पथरा बाजार क्षेत्र निवासी मोहम्मद इस्लाम और उनके रिश्तेदार अतीकुर्रहमान लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, गोंडा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोसिया पूर्वा परसा गोड़री निवासी देवेंद्र तिवारी (38 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार भी अर्टिगा में सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ज़मीन विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, एक की मौत, युवती समेत दो लोग गंभीर घायल

Barabanki:  घने कोहरे के चलते भीषण हादसा, रोडवेज बस ने दो कारों को मारी टक्कर; एक की मौत, 11 घायल

अस्पताल में एक की मौत, दो की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामनगर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने देवेन्द्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वही मोहम्मद इस्लाम और अतीकुर्रहमान की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी रामनगर में जारी है।

Barabanki:  घने कोहरे के चलते भीषण हादसा, रोडवेज बस ने दो कारों को मारी टक्कर; एक की मौत, 11 घायल
फाइल फ़ोटो: मृतक देवेन्द्र तिवारी
हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम

दुर्घटना के बाद लखनऊ–गोंडा हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने हाइड्रा मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया जा सका।

 

घायलों की सूची
  • मकबूल अहमद (50 वर्ष) पुत्र गुलाम वारिस
  • रजिया (12 वर्ष) पुत्री मकबूल अहमद
  • अब्दुल सलाम (30 वर्ष) पुत्र रमजान
  • सफिया (10 वर्ष) पुत्री अब्दुल सलाम
  • अतीकुर्रहमान (35) पुत्र शमशुल हक
  • मोहम्मद इस्लाम (58) पुत्र करामदार अंसारी
  • सुबहान अली (18 वर्ष) पुत्र मकबूल अहमद
यह भी पढ़ें  Barabanki:  युवती को निर्वस्त्र कर छेड़खानी, भाई पर बांके से हमला, आरोपियों ने घर पर किया पथराव, थाने पर नहीं हुई सुनवाई, अब एसपी से न्याय की गुहार...Video

 

दुबई से आए इसरार अहमद, इनोवा चालक सबलू और अर्टिगा कार का चालक भी घायल हुए, जिनका उपचार निजी अस्पताल में कराया गया। दो गंभीर घायलों को छोड़कर बाकी सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

📝रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई