Barabanki:
बाराबंकी में 33 हजार हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से मसौली उपकेंद्र की 7 घंटे बिजली गुल। रातभर मरम्मत के बाद ढाई बजे सप्लाई बहाल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
शनिवार की रात जिले के मसौली क्षेत्र में बड़ा बिजली संकट खड़ा हो गया। चंदौली पावर हाउस से मसौली उपकेंद्र को आपूर्ति करने वाली 33 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार अचानक टूट गया। इस कारण उपकेंद्र मसौली की बिजली आपूर्ति करीब 7 घंटे ठप रही और ग्रामीण भीषण गर्मी में बेहाल हो गए।
कैसे हुआ बिजली संकट?
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 8 बजे रोस्टिंग खत्म होने के बाद जैसे ही चंदौली से मसौली पावर हाउस को सप्लाई शुरू हुई, उसी समय 33 हजार हाईटेंशन लाइन ट्रिप हो गई और आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।
रातभर चला मरम्मत कार्य
समस्या की जानकारी मिलते ही एसडीओ विमलेश मौर्या के निर्देश पर अवर अभियंता लालजी सिंह व उनकी टीम – बिजय गुप्ता, प्रदीप यादव, विजयपाल और मनोज कुमार – मौके पर पहुंचे।

टीम ने खेतों और जंगलों के बीच से गुज़रने वाली लाइन की पेट्रोलिंग शुरू की। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद फतेहसराय गांव के पास तार टूटा हुआ मिला।
ढाई बजे बहाल हुई बिजली
विद्युतकर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद रात करीब ढाई बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। इस दौरान ग्रामीण चिपचिपाती गर्मी से परेशान रहे। बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; बाल-बाल बची डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Barabanki: गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का शव, बेटे से हुआ था विवाद; पुलिस जांच में जुटी
-
Barabanki: आग का गोला बनी गैराज में खड़ी मारुति वैन, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, ग्रामीणों को खुद ही बुझानी पड़ी आग
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















