बाराबंकी की रुखसाना बानो से बेटे को सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंट ने 2 लाख की ठगी की। युवक को भेजा गया लेकिन न नौकरी मिली, न सुविधा।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के मसौली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सपनों को बना दिया धोखा: विदेश भेजने के नाम पर ली मोटी रकम
त्रिलोकपुर कस्बा निवासी रुखसाना बानो ने आरोप लगाया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के गगियापुर गांव निवासी एजेंट अनवर ने उनके बेटे उमर फैसल को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में रुखसाना ने कर्ज लेकर ₹2 लाख रुपये एजेंट को दिए।

बिना नौकरी, बिना सुविधा… बेटे को ऐसे ही भेज दिया विदेश
एजेंट ने 1 मार्च 2025 को उमर फैसल को सऊदी अरब तो भेज दिया, लेकिन वहां न तो रहने की व्यवस्था की गई, न ही खाने की, और न ही कोई नौकरी मिली। युवक पूरी तरह फंसा हुआ है और परिजन मानसिक रूप से परेशान हैं।
एजेंट देता रहा गलत पते, फिर दी धमकी: “कत्ल कर चुका हूं”
जब पीड़ित परिवार ने एजेंट अनवर से संपर्क करना शुरू किया तो वह लगातार टालमटोल करने लगा। पहले अपना पता लखनऊ की मुंशी पुलिया बताया, लेकिन जब परिवार वहां पहुंचा तो दूसरा एड्रेस दे दिया। महीनों तक यही सिलसिला चलता रहा।
पीड़िता रुखसाना ने जब अपने मायके त्रिलोकपुर में लोगों को फोटो दिखाई, तो पता चला कि आरोपी बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गगियापुर गांव का निवासी है। जब एक बार फोन पर संपर्क हुआ, तो अनवर ने धमकी देते हुए कहा — “मैं एक कत्ल कर चुका हूं, जंगल में छिपा हूं। ज्यादा पीछा किया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।” सबूत के तौर पर एजेंट ने महिला के मोबाइल पर बकायदा एक वीडियो भी भेजी। जिसमें कुछ लोग जंगल में छिपे नजर आ रहे है।
एजेंट का बचाव: “काम दिलाया था, लेकिन उसने टॉयलेट में सिगरेट पी ली”
जब मामले में आरोपी एजेंट अनवर से बात की गई, तो उसने दावा किया कि उमर फैसल को काम पर लगाया गया था, लेकिन उसने “टॉयलेट में सिगरेट पी ली”, जिससे नाराज़ होकर वहां के मैनेजर ने उसे हटा दिया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नौकर के साथ चाची की ‘आशनाई’ नहीं हुई बर्दाश्त, भतीजे ने तार से गला दबाकर ले ली नौकर की जान
-
Barabanki: दबंगों ने वरिष्ठ पत्रकार पर किया हमला, लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में आक्रोश
-
UP News: ट्रेनिंग सेंटर से रोते चिल्लाते बाहर निकली 600 ट्रेनी महिला सिपाही, बोली- “बाथरूम में लगे है कैमरे, अधिकारी करते है दुर्व्यवहार”… Video
-
UPSC EPFO Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 230 पदों पर निकली भर्ती, 29 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन | जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी
#बाराबंकी ठगी खबर, #सऊदी अरब नौकरी फर्जीवाड़ा, #विदेश भेजने के नाम पर धोखा, #मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत, #बाराबंकी एजेंट ठगी मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,360
















