Barabanki: हैवान बना ज़िला अस्पताल का वार्ड बॉय, इलाज कराने आयी महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इलाज कराने ज़िला अस्पताल गयी एक महिला के साथ वार्ड बॉय ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही इस घटना ने जिला अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

Barabanki: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का अधिकारी बनकर लोगो को ठग रहा शातिर जालसाज़, व्हाट्सएप पर इस तरह के मैसेज भेज जीतता है भरोसा, फिर….

बाराबंकी ज़िले के रामनगर इलाक़े की रहने वाली एक महिला बीती रात तबियत बिगड़ने पर इलाज कराने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर आयी थी। महिला का आरोप है कि नींद न आने पर वार्ड बॉय ने उसे खाने के लिए नींद की दवा दी थी। सुबह के वक़्त जब महिला वार्ड के बाहर टहल रही थी तो दवा देने के बहाने वार्ड बॉय ने उसे एक खाली केबिन में ले जाकर अश्लील हरकते करने लगा।

यह भी पढ़ें : Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, चार अरब से अधिक की लागत से होगा 27 किमी लंबी ज़िले की इस प्रमुख सड़क का चौड़ीकरण

वार्ड बॉय के नापाक इरादे भांपते ही महिला ने शोर मचा दिया और कोतवाली जाकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: जिस पुलिस स्टेशन में दर्ज था चोरी का मुकदमा, वहीं की सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट बदले साल भर चोरी की बाइक लेकर घूमता रहा चोर, फिर भी नही पकड़ सकी पुलिस

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!