Barabanki: हिंदू पुलिसकर्मी ने पेश की क़ौमी एकता और मानवता की मिसाल, अपना ख़ून देकर बचाई मौत से जंग लड़ रहे मुस्लिम मरीज़ की जान

 

मसौली-बाराबंकी।
अपने निजी स्वार्थ की खातिर जहां साम्प्रदायिक ताकतें धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटकर देश को कमजोर करने का षडयंत्र रच रही हैं। वही अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए पहचाने जाने वाले बाराबंकी ज़िले में एक हिंदू पुलिसकर्मी ने जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मुस्लिम मरीज़ को अपना ख़ून देकर न सिर्फ मरीज़ की जान बचाई बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और मानवता की मिसाल क़ायम कर नफ़रत की आग भड़काने वाली देश विरोधी ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा भी जड़ डाला है।

Barabanki: नगर के ज़ेब्रा पार्क में दिन दहाड़े गुंडागर्दी, दो गुटों में जमकर मारपीट, ख़ूनी संघर्ष में कई घायल….देखे वीडियो

बाराबंकी ज़िले के थाना व कस्बा मसौली निवासी पत्रकार सरवर अली के वृद्ध पिता एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। राहगीरों ने उन्हें हिंद अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मौत और जिन्दगी से जूझ रहे पत्रकार के बुजुर्ग पिता की जान बचाने के लिए डॉक्टरो द्वारा तत्काल ब्लड की मांग करने पर परेशान परिजनों ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। ब्लड डोनेशन का मैसेज पढ़कर थाना मसौली की डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश यादव तत्काल हिन्द अस्पताल पहुंचे और अपना ब्लड डोनेट कर बुजुर्ग की जान बचा ली।

Barabanki: 76वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियो-कर्मचारियों को दिलाए ये तीन महत्वपूर्ण संकल्प

ब्लड डोनेट करने वाले हेड कांस्टेबल दिनेश यादव ने कहा कि रक्तदान करना एक प्रकार का महादान है। जो हर व्यक्ति को करना चाहिए। हम सब इंसान भगवान की छत्रछाया में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। हर व्यक्ति एक समान है। मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद रक्त के लिए अपना जीवन ना खोये इसके लिए लोगो से अपील करता हूं कि अगर किसी को रक्त की आवश्यकता है तो बढ़ चढ़कर रक्तदान करें क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। वही इस घटना से पुलिस के प्रति आम लोगो का नजरिया भी बदला है और लोग हेड कॉन्स्टेबल के इस महान कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते नही थक रहे।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी / नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े : Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!