Barabanki: 76वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियो-कर्मचारियों को दिलाए ये तीन महत्वपूर्ण संकल्प

 

बाराबंकी।
रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया, ततपश्चात राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान के संकल्प को पढ़ा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

Barabanki: स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता व बाहर की दवा लिखे जाने को लेकर डीएम शशांक त्रिपाठी ने दिए ये कड़े आदेश

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम जनता की तन्मयता से सेवा करें उसकी समस्याओं का निराकरण करें। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं लागू की जा रही है उन सभी योजनाओं से आमजनमानस लाभान्वित हो सके।जिलाधिकारी ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर आज तीन संकल्प ले और इसको आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
पहला संकल्प : यह कि हम जहाँ पर बैठते है उस कार्यालय और परिसर को अपने घर की तरह स्वच्छ और व्यवस्थित रखेंगे और एक अच्छे माहौल में काम करेंगे।
दूसरा संकल्प : जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आते है उनके प्रति संवेदनशील रहे, उनसे आत्मीयता से बात करें, उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण का प्रयास करें जिससे सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियों को तारीख पर तारीख की समस्याओं से निजात मिल सके।
तीसरा संकल्प :  हम अपने कार्य को और बेहतर कैसे कर सकते है इसके लिये हम अपने कर्तव्य व दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सबसे महत्वपूर्ण कार्य कलेक्ट्रेट के होते है। पुराने समय की व्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करते हुए कार्यो में उन व्यवस्थाओं का भी सहारा ले, अच्छे से रजिस्टर बनाना अभिलेखों का ठीक से रखरखाव, आदि व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जाए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!