Barabanki: नगर के ज़ेब्रा पार्क में दिन दहाड़े गुंडागर्दी, दो गुटों में जमकर मारपीट, ख़ूनी संघर्ष में कई घायल….देखे वीडियो

 

बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े के ज़ेब्रा पार्क में युवाओं के दो गुटों में ख़ूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर ईट गुम्मे और बेल्ट चलाए गए। इस ख़ूनी संघर्ष में कई युवा घायल हो गए और कई के सिर फूट गए। दिन दहाड़े काफ़ी देर तक हंगमेबाज़ी चलती रही और पार्क में भगदड़ मच गई।

Barabanki: 76वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियो-कर्मचारियों को दिलाए ये तीन महत्वपूर्ण संकल्प

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाराबंकी के नगर कोतवाली इलाक़े में सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक नज़र आई। पलहरी चौराहे पर स्थित ज़ेब्रा पार्क में युवाओं के दो गुटों में दिन दहाड़े जमकर मारपीट हुई। इस ख़ूनी संघर्ष के दौरान चले ईट गुम्मो से कई लोग घायल हो गए। इस मारपीट में कई युवाओं के सिर भी फूट गए। काफ़ी देर तक यह हंगमेबाज़ी चलती रही और पार्क में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। गणतंत्र दिवस के मौक़े पर पार्क में घूमने आयी महिलाएं और बच्चे अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नज़र आये। गौरतलब बात यह रही कि पार्क के बगल में पुलिस पिकेट होने के बावजूद पुलिस मौक़े से नदारद दिखी।

देखे वीडियो

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / विशाल वर्मा

यह भी पढ़े :  Barabanki: स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता व बाहर की दवा लिखे जाने को लेकर डीएम शशांक त्रिपाठी ने दिए ये कड़े आदेश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!