Barabanki
बाराबंकी में भाजपा की ‘हर घर तिरंगा’ कार्यशाला आयोजित, शहीदों के घर जाकर सम्मान व तिरंगा यात्राओं की रूपरेखा तैयार, जानें पूरी योजना।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रवाद के एजेंडे को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को और अधिक व्यापक रूप से लागू करने की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को बाराबंकी स्थित जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भाजपा जिला प्रभारी एमएलसी अवनीश सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी का लक्ष्य न सिर्फ हर घर पर तिरंगा फहराना है, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और देश सेवा में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित कर देशभक्ति की अलख जगाना भी है।
अभियान की प्रमुख घोषणाएं:
- 7 व 8 अगस्त: सभी सांगठनिक मंडलों में कार्यशालाएं आयोजित होंगी।
- 12 अगस्त तक: हर मंडल में भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।
- 12 से 14 अगस्त तक: स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों और स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
- 13 से 15 अगस्त तक: हर घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराना अनिवार्य किया जाएगा।
- 14 अगस्त: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस, संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की भागीदारी अहम होगी। इसके अलावा, डिजिटल माध्यमों से भी युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद उपेन्द्र रावत, शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, रामेश्वरी त्रिवेदी, आरती रावत, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, और सभी मंडल अध्यक्ष एवं अभियान संयोजक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: दामाद को बंधक बनाकर ससुराल वालों ने गुप्तांग में डाला ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत; केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
UP News: “ख़ुद आकर बदलवा लो!” — JE के जवाब से भड़के मंत्री, रस्सी लेकर खुद उतारा ट्रांसफॉर्मर; अपनी ही सरकार में दिया धरना, VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल
-
Barabanki: वर्दी की धौंस दिखाकर सिपाही ने नाबालिग बहनों के साथ की अभद्रता, सार्वजनिक तौर पर चरित्र हनन का भी आरोप; एसपी और सीएम से न्याय की गुहार
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
-
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, स्वागत के दौरान दो युवकों ने जड़े थप्पड़, समर्थकों ने दोनों को जमकर पीटा… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















