UP News: “ख़ुद आकर बदलवा लो!” — JE के जवाब से भड़के मंत्री, रस्सी लेकर खुद उतारा ट्रांसफॉर्मर; अपनी ही सरकार में दिया धरना, VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल

UP News: "ख़ुद आकर बदलवा लो!" — JE के जवाब से भड़के मंत्री, रस्सी लेकर खुद उतारा ट्रांसफॉर्मर; अपनी ही सरकार में दिया धरना, VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल

UP News

सीतापुर में ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने पर मंत्री सुरेश राही खुद मौके पर पहुंचे और ट्रांसफॉर्मर उतरवाया। JE के अभद्र व्यवहार से नाराज मंत्री के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप। JE सस्पेंड, ऊर्जा मंत्री ने जताई नाराजगी।


  •  20 दिन से अंधेरे में डूबे गांव की शिकायत पर मंत्री ने खुद संभाली कमान
  • JE का ‘अहंकारी जवाब’ — “खुद आकर बदलवाओ”
  • मंत्री ने खुद ट्रांसफॉर्मर उतरवाया, VIDEO हुआ वायरल
  • ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान, JE सस्पेंड, अधिकारी तलब
  • कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न और वसूली के आरोप

 

सीतापुर, उत्तर प्रदेश।

यूपी में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर कठघरे में खड़ी हो गई है। इस बार मामला सीतापुर जिले का है, जहां प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री और बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए गुहार लगानी पड़ी, और जेई की बदसलूकी झेलनी पड़ी.अंततः हालात ऐसे बने कि मंत्री ने खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रांसफार्मर उतारा और धरने पर बैठ गए।

20 दिन से अंधेरे में डूबा गांव, JE ने कह दिया – “ख़ुद आकर बदलवा लो”

पूरा मामला सीतापुर के हरगांव क्षेत्र के ग्राम कोरैया उदनापुर का है। जहां कई दिनों से बिजली न आने की शिकायत ग्रामीणों ने मंत्री से की थी। जिसपर कारागार राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही ने अधिशासी अभियंता को ट्रांसफार्मर बदलवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन 20 दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर मंत्री ने हरगांव पावर हाउस के अवर अभियंता (जेई) रमेश मिश्र से ट्रांसफॉर्मर बदलवाने को कहा। जिस पर अवर अभियंता ने बेहद ही अमर्यादित लहज़े में राज्यमंत्री को स्वयं आकर ट्रांसफॉर्मर बदलवाने का फरमान सुना दिया।

Barabanki: पति के दोस्त ने घर के घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

MD ने नहीं उठाया फोन, मंत्री को उतरना पड़ा ‘मैदान में’

मामला यही खत्म नहीं हुआ अलबत्ता जेई की इस बदसलूकी से नाराज मंत्री ने जब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की एमडी रिया केजरीवाल को कॉल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।

आखिरकार मंत्री एक पिकअप रस्सा लेकर ट्रांसफॉर्मर उतारने खुद कोरैया उदनापुर पहुंच गये। उन्होंने एक बड़ी रस्सी की मदद ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ट्रांसफॉर्मर उतरवाया और उसे लेकर हरगांव पावर हाउस पहुंच गए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

UP News: "ख़ुद आकर बदलवा लो!" — JE के जवाब से भड़के मंत्री, रस्सी लेकर खुद उतारा ट्रांसफॉर्मर; अपनी ही सरकार में दिया धरना, VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल

ट्रांसफॉर्मर लेकर पावर हाउस पहुंचे, तो भी टालमटोल! मंत्री ने वहीं धरना दे दिया

वहा भी जब ट्रांसफार्मर बदलने में आनाकानी हुई तो मंत्री के सब्र का बांध टूट गया और वो कार्यकर्ताओं संग वहीं धरने पर बैठ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया।

कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और अवैध वसूली का आरोप

नाराज राज्यमंत्री ने जेई पर भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न, अभद्रता से बातचीत करने पर नाराजगी व्यक्त की और निलंबित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के यहां जेई छापा मार रहे हैं और वसूली कर रहे हैं। नगर समेत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ध्वस्त है उस पर ध्यान नहीं है। निर्बाध बिजली आपूर्ति को जनता तरस रही है।

खबर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने राज्यमंत्री से बात की और अधिकारियों के पेच कसे। इसके बाद एमडी, एसी सहित अन्य अधिकारियों का फोन आने लगा तथा अधिशासी अभियंता संजीव मिश्र भी मौके पर पंहुंच गये।

ऊर्जा मंत्री AK शर्मा की सख्ती, JE सस्पेंड, अधिकारियों पर गिरी गाज

जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK शर्मा) को मिली, तो उन्होंने तुरंत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन आशीष गोयल और MVVNL की MD रिया केजरीवाल को तलब किया और कड़ा संदेश दिया। ऊर्जा मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि विभाग में बार-बार लापरवाही और गैर-जवाबदेही के मामले सामने आ रहे हैं, और यदि राज्य सरकार के मंत्री तक की बात नहीं सुनी जा रही, तो यह बेहद गंभीर संकेत हैं। उनकी सख्ती का असर तत्काल देखने को मिला। सीतापुर में तैनात JE रमेश मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई हो। इससे पहले भी वे चेयरमैन और MD को जवाबदेही तय करने के निर्देश दे चुके हैं। बावजूद इसके, बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में जमीनी स्तर पर कोई ठोस बदलाव नहीं दिख रहा। खुद ऊर्जा मंत्री भी इस बात को स्वीकार चुके हैं कि वे विभाग में एक JE तक का ट्रांसफर करने में सक्षम नहीं हैं।

ऊर्जा मंत्री ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि राज्य सरकार में माननीय राज्यमंत्री श्री सुरेश राही जी के साथ सीतापुर जिले के विद्युत विभाग के हरगांव के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा अविवेकपूर्ण व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उक्त JE की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्य में शिथिलता भी अक्षम्य है। इसके लिए JE रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मैंने माननीय मंत्री श्री राही जी से स्वयं बात करने के बाद चेयरमैन UPPCL और एमडी MVVNL को हिदायत दी है कि इस घटना में ऊपर से लेकर नीचे तक के प्रबंधन की गलती दिखती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। सभी विद्युत कर्मियों को पुनः आग्रह एवं चेतावनी है कि जनभावनाओं की अनदेखी और जनता अथवा जनप्रतिनिधियों के साथ असभ्य व्यवहार के परिणाम गंभीर होंगे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!