Barabanki
बाराबंकी सिटी कालेज ऑफ फार्मेसी में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़! शोषण, धोखाधड़ी और फेल करने की साजिश पर डीएम से की शिकायत, जानें पूरा मामला।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एक बार फिर विवादों में है। कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी से मुलाकात कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आर्थिक शोषण, फर्जी वादों और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय न मिला, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
क्या है मामला?
छात्रों के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन ने 3 जुलाई 2024 को एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यह प्रस्ताव साझा किया कि जो छात्र नए विद्यार्थियों का एडमिशन कराएगा, उसे इंसेंटिव या फीस में कटौती दी जाएगी। साथ ही उन्हें इंटरनल मार्क्स में वरीयता देने का भी वादा किया गया।

छात्रों का कहना है कि उन्होंने इस भरोसे पर नए एडमिशन कराए, लेकिन बाद में कॉलेज प्रशासन—चेयरमैन विजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर ममता श्रीवास्तव, फैकल्टी सौरभ पांडेय, मृत्युंजय गर्ग और आसिफ इदरीसी—ने न केवल इंसेंटिव देने से मना कर दिया, बल्कि जानबूझकर इंटरनल मार्क्स कम करके कई छात्रों को फेल कर दिया।
10,000 रुपये की ‘सब्जेक्ट टूर’ फीस भी हड़पी
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे ₹10,000 की अतिरिक्त राशि ‘सब्जेक्ट टूर’ के नाम पर वसूली गई, लेकिन कोई टूर आयोजित नहीं किया गया। विरोध करने पर छात्रों को धमकी दी गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

शिकायत के साथ डीएम को सौंपे ये सबूत
छात्रों ने डीएम को सौंपे गए आवेदन पत्र में निम्न दस्तावेज भी संलग्न किए हैं:
- इंसेंटिव ग्रुप मैसेज की प्रति
- इंसेंटिव स्कीम का नोटिस
- 2024-25 का इंसेंटिव रिकॉर्ड
- सब्जेक्ट टूर फीस की रसीद
- थाना सफदरगंज में दर्ज रिपोर्ट की कॉपी
छात्रों की चेतावनी: कार्रवाई न होने पर करेंगे आंदोलन
शिकायतकर्ताओं में अनूप यादव, ब्रज किशोर, वेदांग मिश्रा, विकास कुमार, रामघर गुप्ता, सुजीत यादव, विधिन चौहान, अभिषेक तिवारी और कन्हैया सहित कई छात्र शामिल हैं। सभी ने मांग की है कि कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनका शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित किया जाए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें..
-
UP News: “ख़ुद आकर बदलवा लो!” — JE के जवाब से भड़के मंत्री, रस्सी लेकर खुद उतारा ट्रांसफॉर्मर; अपनी ही सरकार में दिया धरना, VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल
-
Barabanki: दामाद को बंधक बनाकर ससुराल वालों ने गुप्तांग में डाला ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत; केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: भगवान भरोसे महिलाओं की सुरक्षा! शहर की सड़को पर बिना नंबर प्लेट ई-रिक्शा और ऑटो की भरमार, लखनऊ की घटना से सबक नहीं ले रहे जिम्मेदार
-
Barabanki: वर्दी की धौंस दिखाकर सिपाही ने नाबालिग बहनों के साथ की अभद्रता, सार्वजनिक तौर पर चरित्र हनन का भी आरोप; एसपी और सीएम से न्याय की गुहार
-
Barabanki: 12 दिन में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, 1 की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर, गांव में मचा हड़कंप, जानिए पूरी कहानी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















