Barabanki:
बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से टाइफाइड जांच के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल। ग्रामीणों का आरोप- सरकारी अस्पताल में आए दिन मरीजों से पैसे वसूले जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सिरौलीगौसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मरीजों से जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मरीज से वसूले 200 रुपये, वीडियो हुआ वायरल
मामला सिरौलीगौसपुर CHC का है। जहां औरेला रसूलपुर गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि सिरौलीगौसपुर CHC के कर्मचारियों ने टाइफाइड की जांच के नाम पर उससे 200 रुपये की वसूली की है। महिला के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ सुना जा सकता है, कि महिला कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा रही है।

सरकार ने जांचें की हैं मुफ्त, फिर क्यों हो रही वसूली?
गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने जनता को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की खून की जांच मुफ्त कर रखी हैं। इसके बावजूद मरीजों से अवैध वसूली किया जाना न केवल सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाता है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
ग्रामीणों में आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सिरौलीगौसपुर CHC में अक्सर मरीजों से जांच और इलाज के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। इस तरह की हरकतें गरीब और जरूरतमंद मरीजों का शोषण हैं, जिन्हें सरकार मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करती है।
कार्रवाई की मांग तेज
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल जांच कराने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो मरीजों का विश्वास सरकारी अस्पतालों से पूरी तरह उठ जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
-
UP News: साधु के वेश में छिपे दरिंदे ने फीमेल डॉग से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















