Barabanki: साध्वी ज्योति ने मुस्लिम युवकों पर क्यों लगाए झूठे आरोप? एएसपी का सनसनीखेज खुलासा सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

 

बाराबंकी। 
बाराबंकी के देवा कस्बे में मंदिर के पास भैंसे का मीट बनाकर खाने और शराब के सेवन से रोकने पर मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में घुसकर साध्वी की पिटाई और कपड़े फाड़ने का मामला पुलिस की जांच पड़ताल में आधी हक़ीक़त और आधा फ़साना पाया गया। बाराबंकी पुलिस की जांच में साध्वी और मुस्लिम युवकों के बीच  विवाद और मारपीट की जो वजह सामने आयी है वो आपको हैरान कर देगी। 

यह भी पढ़े :  Barabanki: पुलिस के सामने हाइवे पर दबंगों का तांडव, दिनदहाड़े बस में की तोड़फोड़, चालक को पीटकर लूट लिए 16 हज़ार रुपए…देखे वीडियो

दरअसल बाराबंकी के देवा कस्बे में रहने वाली साध्वी ज्योति ने बीती 11 नवम्बर को देवा पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि मंदिर के पास भैंसे का मीट बनाकर खाने और शराब पीने का विरोध करने पर मुजीब, टिल्लू, जुनैद और दो अज्ञात युवको ने मंदिर में घुसकर उनके कपड़े फाड़ दिए और धारदार हथियार से हमला किया। इस संबंध में साध्वी ज्योति ने एक भावुक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। जिसमे वो चोटो के निशान दिखाते हुए सीएम योगी से साधू संतो की रक्षा की अपील करती सुनी जा रही है।

देखे साध्वी ज्योति का वीडियो 

साध्वी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा बरपा हो गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आनन फानन में तीनो नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मामले में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस की जांच पड़ताल में साध्वी ज्योति के आरोप आधी हकीकत आधा फसाना साबित हुए। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मंदिर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मंदिर के पास मीट बनाने की बात जांच में असत्य पायी गयी है। जांच में साध्वी और आरोपियों के बीच विवाद और मारपीट की कुछ दूसरी ही वजह सामने आयी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
एएसपी श्री सिन्हा के मुताबिक देवा कस्बे में रहने वाले फैय्याज नाम के मुस्लिम युवक से साध्वी ज्योति के अच्छे और मित्रतापूर्ण संबंध है। फैय्याज का किसी बात को लेकर  देवा क़स्बे में रहने वाले मुजीब, पिल्लू और जुनेद नाम के युवको के साथ विवाद हो गया था। इसी को लेकर 11 नवम्बर को साध्वी और फैय्याज दोनों ही जुनैद के घर पर गए और वही पर जुनैद की पत्नी के साथ उनका वाद विवाद हो गया। इसी दौरान अपनी पत्नी के समर्थन में जुनैद भी बाहर आ गया और उसके दो साथी भी वहां आ गए। तीनो ने साध्वी के साथ मारपीट और वाद विवाद किया। जिसके संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
देखे एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का बयान

एएसपी ने बताया कि साध्वी के घर मे घुसकर मारपीट करने, मंदिर में शराब पीने और मांस फेकने की बात जांच में असत्य पायी गयी है। हालांकि अपने बयान में एएसपी ने यह स्पष्ट नही किया कि पुलिस को झूठी तहरीर देने और सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के लोगो के खिलाफ भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के जुर्म मे पुलिस साध्वी ज्योति के विरुद्ध क्या कार्रवाई कर रही है?
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: हिंदू पत्नी को छोड़ मुस्लिम युवती संग विवाह करने वाले युवक की संदिग्ध हालत में खून से लथपथ पड़ी मिली लाश, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!