Barabanki: शहाबपुर टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर कार पर पलटी सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली; बाल-बाल बचे कार सवार 

Barabanki:

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में शहाबपुर टोल प्लाजा के पास सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी सवार सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ–गोंडा हाइवे पर बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। शहाबपुर टोल प्लाजा के पास सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।

 

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार दोपहर बाराबंकी की ओर से सरिया लादकर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली शहाबपुर टोल प्लाजा के पास अचानक असंतुलित हो गई। ट्रॉली सीधे जगदम्बिका प्रसाद मिश्रा की कार (गाड़ी नंबर UP 32 EX 1526) पर पलट गई। कार के ऊपर भारी सरिया गिरने से वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

 

कार सवार सुरक्षित, ट्रैक्टर चालक फरार

हादसे के समय कार में लोग सवार थे, लेकिन चमत्कारिक रूप से सभी बाल-बाल बच गए। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

 

हाइवे पर जाम और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के चलते लखनऊ–गोंडा हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके बाद हाइवे पर यातायात सामान्य हो सका।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!