Barabanki: दो दिन से लापता युवक का शव तालाब से बरामद, इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी जिले के टिकैतनगर में दो दिन से लापता युवक नितिन सोनी का शव तालाब से बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पंचायत कार्यालय के पीछे बने तालाब में 36 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान टिकैतनगर कस्बे के धधवारा मोहल्ला निवासी नितिन सोनी पुत्र गंगाराम सोनी के रूप में हुई है।

दो दिन से था लापता

जानकारी के अनुसार, नितिन सोनी बीते दो दिनों से लापता था। परिजनों ने टिकैतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया था कि नितिन बाजार सामान लेने गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिवार उसकी तलाश में परेशान था।

तालाब में मिला शव

सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने नगर पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित रॉय साहब के तालाब में शव देखा। देखते ही देखते घटना की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पुलिस ने किया शव बरामद

सूचना मिलते ही टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल युवक की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

 

रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!