Barabanki: व्हाट्सएप बना नशे के कारोबारियों का काल, मुखबिरी के बाद दबोचे गए 06 शातिर तस्कर, 60 लाख की अवैध स्मैक व 23 लाख 72 हज़ार रुपए बरामद, चौकी इंचार्ज पर लटकी कार्रवाई की तलवार

 

बाराबंकी।
बाराबंकी जिले में पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सएप नम्बर मादक पदार्थ तस्करो का काल बन गया। व्हाट्सएप पर हुई मुखबिरी के बाद एसपी द्वारा गठित की गई स्वाट, सर्विलांस व रामसनेहीघाट कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर 06 शातिर अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करो के कब्जे से 60 लाख रुपए कीमत की 600 ग्राम अवैध स्मैक व 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सभी तस्करो को जेल भेज दिया है। वही चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर सीओ रामसनेहीघाट को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: झांसी की रानी बनकर नाक की कील चुराने वाले चोर पर टूट पड़ी महिला, सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा..देखे वीडियो

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी बृजेश कुमार यादव व थाना रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 06 मादक पदार्थ तस्करों शुभम पाठक पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश पाठक, आशीष पुत्र रामफेर रावत, धर्मराज पुत्र अशोक, दुर्गेश रावत पुत्र बाबू लाल निवासीगण ग्राम कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी, विनोद पुत्र जग्गी,जीत बहादुर पुत्र सेवालाल निवासीगण कस्बा व थाना हरैया जनपद बस्ती को कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 600 ग्राम अवैध स्मैक, 11 पुड़िया अवैध स्मैक, 05 अदद मोबाइल फोन व 23 लाख 72 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्त शुभम पाठक के पिता थाना रामसनेहीघाट के हिस्ट्रीशीटर थे, जिनकी मृत्यु हो गई है। पूर्व में उसने अपने पिता के साथ मादक पदार्थ तस्करी का काम करना शुरु किया था। अभियुक्त शुभम पाठक जनपद अयोध्या, अम्बेडकर नगर व वर्ष 2022 में थाना रामसनेहीघाट, बाराबंकी से मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी के आस-पास के जनपदों में तस्करी का काम करता था। तथा घर में भी मादक पदार्थ का नशा करने वाले लोगों को फुटकर बिक्री करता था। अभियुक्त, सत्यम नाम के तस्कर से अवैध स्मैक उधार खरीदता था एवं उसको बेचने के बाद उसे रुपये देता था। अभियुक्त के पास से बरामद धनराशि सत्यम को देने के लिए एकत्रित की गई थी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सुसाइड नोट में पत्नी व ससुराल वालों के लिए यह बात लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक, हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप
एसपी श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्त शुभम के पिता की मृत्यु के बाद से उसकी मां व पत्नी इस घर में नहीं आती है, वह अकेला रहता है तथा जानकारी प्राप्त हुई है कि अवैध तरीके से अर्जित धन से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है एवं जनपद लखनऊ के तकरोही में भी एक मकान बनाया है, जिसे किराये पर दे रखा है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इस गिरोह के अन्य सदस्यों एवं गिरफ्तार तस्करो के आपराधिक इतिहास एवं अवैध तरीके से धनोपार्जन कर अर्जित की गई सम्पत्ति की भी जानकारी की जा रही है।
चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मियों पर लटकी तलवार
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करो के सिंडिकेट को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नम्बर जारी कर आम लोगो से सहयोग की अपील की गई थी। उसी व्हाट्सएप नम्बर पर प्राप्त सूचना के आधार पर हेडक्वार्टर से टीम गठित कर यह रेड डाली गई है। रेड के दौरान आसपास के ढाबों की भी संलिप्तता की जानकारी मिली है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्थानीय हथौदा चौकी इंचार्ज व थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। सीओ रामसनेहीघाट को इस मामले की जांच सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ़ हुसैन

यह भी पढ़े : Barabanki: बस चेकिंग के दौरान हार्टअटैक पड़ने से संविदा परिचालक की मौत, परिजनों ने टीआई पर धमकाने का लगाया आरोप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!