मसौली-बाराबंकी।
लखनऊ-गोण्डा हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के लोहारन पुरवा गांव निवासी 24 वर्षीय धनश्याम, जो ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। मंगलवार को साथी अमित कुमार वर्मा (26) के साथ बाराबंकी से वापस लौट रहा था। टीआर भट्ठे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े : Barabanki: ज़मीन पर कब्ज़ेदारी को लेकर सगे भाइयों में मारपीट, पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमित का इलाज चल रहा है। धनश्याम की मौत की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
430
















