Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ

 

बाराबंकी।
बेटे का आधार कार्ड सही कराने बैंक जा रही महिला को लालच देकर दो अज्ञात टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व कान में पहने सोने के टॉप्स पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। ठगी का एहसास होने के बाद कोतवाली पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: कोर्ट के आदेश पर चौकी इंचार्ज समेत 06 पर केस दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने व साक्ष्य मिटाने का मामला

जानकारी के मुताबिक सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया गांव निवासी संजय कुमार यादव की पत्नी ममता देवी 29.11.2024 को नगर कोतवाली क्षेत्र के कानून गोयान मोहल्ले में रहने वाले रिश्तेदारों के घर शादी में आयी थी। सुबह करीब 11 बजे बेटे अमरेंद्र का आधार कार्ड सही करवाने धनोखर चौराहे पर स्थित बैंक आफ इण्डिया गयी थी। वहां मिले दो अज्ञात लोगो ने उसे बहन बहन कहकर अपने झांसे में लेते हुए गले में पहने सोने के मंगलसूत्र व कान मे पहनी सोने की झुमकी उतार कर रुमाल में रखवा दिये। इसके बाद दोनों उसे पटेल चौराहे के बगल एक रेस्टोरेंट ले गए और साथ बैठकर खाना खाया।

यह भी पढ़े : Barabanki:  केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR

इसी दौरान एक व्यक्ति ने 500 के नोटो की एक गड्डी और रूमाल में रखे सोने के जेवरात उसे देते हुए कहा कि जाओ अस्पताल से दवा ले लो। वहां पहुंचकर महिला ने देखा गड्डी में नोट की जगह कागज के टुकड़े और रुमाल में जेवरात की जगह कंकरीट व पत्थर थे। महिला घबराकर वापस रेस्टोरेंट आयी तो दोनो व्यक्ति मौके से नदारद थे। महिला की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!