Barabanki: कोर्ट के आदेश पर चौकी इंचार्ज समेत 06 पर केस दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने व साक्ष्य मिटाने का मामला

 

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
चोरी छिपे किसी युवक से बात करने का विरोध करने पर हुए झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गयी। पत्नी को मनाने पहुंचे पति को पत्नी व सालों ने गाली गलौज और मारपीट कर भगा दिया। अपमान से आहत पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शिकायत पर चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई के बदले मृतक का फोन व मेमोरी कार्ड हाथिया कर सबूत नष्ट कर दिए। उसके बाद पत्नी ससुराल में रहने लगी और संपत्ति का बंटवारा करने को लेकर भाई व बहनोई साथ मिलकर सास व देवर को पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर असंद्रा थाने में चौकी इंचार्ज समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े :  केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR

बाराबंकी के असन्द्रा थाने की सिद्धौर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिद्धौर के सिद्धेश्वर वार्ड निवासी पुष्पा देवी ने सात साल पहले बेटे शिवकेश का विवाह अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र के जैसुखपुर गांव निवासी मंजीता पुत्री स्व. सुरेश के साथ किया था। आरोप है कि कुछ समय बाद मंजीता किसी युवक से चोरी छिपे फोन पर बात करने लगी। पति शिवकेश के विरोध करने पर मंजीता दोनो बच्चो को लेकर मायके चली गयी। दंपति के बीच विवाद का मामला कोर्ट पहुंच गया।

यह भी पढ़े :  त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दोस्त की हत्या करने वाले 02 युवको कर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज

आरोप है कि 26 दिसंबर 2022 को शिवकेश पत्नी मंजीता को विदा कराने ससुराल गया। लेकिन पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसे मारापीटा और आत्महत्या का उलाहना देकर भगा दिया। शिवकेश के घर आ जाने के बाद भी फोन कर आत्महत्या करने को प्रेरित किया गया। इस अपमान से आहत बेटे शिवकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पीड़िता ने बहू मंजीता, उसके भाई संदीप, कुलदीप, संग्राम व बहनोई संदीप पुत्र बंशीलाल निवासी इसरौली पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।

यह भी पढ़े : फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 02 हज़ार लोगो से 75 करोड़ रुपए ठगने वाले 05 शातिर जालसाज़ गिरफ्तार

पीड़िता का आरोप है कि तत्कालीन सिद्धौर चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडेय ने कार्रवाई के बजाए शिवकेश का फोन व मेमौरी हड़प कर साक्ष्य मिटा दिया। 17 अक्टूबर 2023 को बहू मंजीता, उसके भाई व बहनोई ने घर पहुंचकर एकराय होकर संपति बटवारे का दबाव बनाते हुए पीड़िता व उसके बेटे विजय को पीट दिया व फर्ज़ी मुकदमों में फसाने की धमकी दी। पीड़िता पुष्पा देवी ने असन्द्रा थाने में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नही हुई। थकहार कर पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर असंद्रा थाने में बहू मंजीता, उसके भाई संदीप, कुलदीप, संग्राम व बहनोई संदीप व चौकी इंचार्ज कंहैया पांडेय पर केस दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

20266
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!