Barabanki: फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 02 हज़ार लोगो से 75 करोड़ रुपए ठगने वाले 05 शातिर जालसाज़ गिरफ्तार

 

बाराबंकी।
स्वाट/सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फर्जी कम्पनी बनाकर करीब 75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 05 शातिर जलसाज़ों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार जलसाज़ों के कब्जे से पासबुक, बाण्ड पेपर, एमजी हेक्टर ईवी कार व एक अदद फॉर्च्यूनर कार बरामद करते हुए सभी को जेल भेज दिया है। जबकि ठगी में शामिल पांच अन्य लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :  बिजली विभाग के रिटायर्ड मुख्य अभियंता ने दिनदहाड़े सड़क किनारे पेड़ पर लगाई फांसी, हुई मौत

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि दिनांक 22.11.2024 को बदोसराय थाना अंतर्गत ग्राम बारोलिया निवासिनी किरन वर्मा पुत्री स्व0 सालिकराम वर्मा ने थाना बदोसराय पर तहरीर देकर बताया कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) नामक फर्जी कम्पनी के एजेण्ट रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी द्वारा कूटरचित बांड देकर 1,25,000 रु0/- छल एवं धोखाधड़ी करके ले लिये एवं कम्पनी बंद कर के कम्पनी मालिक भाग गये। उक्त शिकायत पर थाना बदोसराय पर 08 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े :  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, बिज़नेस शुरू करने के लिए इतनी सब्सिडी के साथ 25 लाख दे रही योगी सरकार, बस ऐसे करना होगा आवेदन

स्वाट/सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज दिनांक 28.11.2024 को फर्जी एलयूसीसी कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्तों संजीव कुमार वर्मा पुत्र कमलेश चन्द्र निवासी इब्राहिमपुर मजरे साढेमऊ थाना फतेहपुर (कम्पनी का उप जनपद हेड), स्वामी दयाल मिश्रा पुत्र तुलसीराम निवासी भवानीपुरवा मजरे केवलापुर थाना सफदरगंज (मैनेजर) रामशरण वर्मा पुत्र सुंदर लाल निवासी घिसियावन पुरवा मजरे मुरलीगंज थाना जैदपुर (मैनेजर) रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी बरौलिया थाना बदोसराय (एजेण्ट/कलेक्शन कर्ता) व मनोज कुमार मौर्या पुत्र भीकू मौर्या निवासी अहमदपुर थाना जैदपुर (मैनेजर) को गिरफ्तार कर कब्जे से 33 अदद पासबुक, 05 बाण्ड पेपर, 01 एमजी हेक्टर की ईवी कार, 01 फार्च्यूनर कार बरामद की गई।  

यह भी पढ़े :  तनाव में चल रहे डॉक्टर ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर के लिए लिखी यह बात

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
एएसपी श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार जलसाज़ों से पूछताछ व जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी व प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य प्रदेशों में द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) के नाम से ऑफिस खोलकर एजेंटों के माध्यम से भोले भाले लोगों को विभिन्न स्कीमो के माध्यम से रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर धोखाधड़ी करते हैं। कम्पनी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दर्ज मुख्यालय के पते 2ND फ्लोर, C-8 ओसियन प्लाजा, शालीमार गार्डन EXT-2, शाहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तस्दीक की गई तो वहां पर इस नाम की कोई कम्पनी संचालित नहीं मिली। यह कम्पनी फर्जी तरीके से बैंकिंग का काम करती है जिसका पंजीकरण आरबीआई में नहीं है। मैच्युरिटी पर जब पीड़ित अपने पैसे वापस मांगते हैं तो उन्हें पैसा देने में आना कानी कर छल करते हैं।

यह भी पढ़े :  महादेवा महोत्सव 2024 को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान करने के लिए प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत

एएसपी ने बताया कि जालसाज़ों द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक 1500-2000 लोगों से पैसा जमा कराकर धोखाधड़ी की गई है। जिसमें उत्तम सिंह राजपूत एवं संजीव कुमार वर्मा मुख्य अभियुक्त हैं। कम्पनी के विरुद्ध उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में कई अभियोग पंजीकृत हैं जिनसे सम्पर्क किया जा रहा है। विवेचना के दौरान थाना बदोसराय में धोखाधड़ी का शिकार हुए 04 अन्य लोगों द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना बदोसराय पर निम्न अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
फरार अभियुक्तों का नाम व पते
  • 1. उत्तम सिंह राजपूत निवासी जमुरिया नाला के निकट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
    2. माया सिंह पत्नी उत्तम सिंह निवासिनी जमुरिया नाला के निकट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
    3. दिनेश कुमार सिंह निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
    4. अखिलेश मिश्रा निवासी भवानीपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
    5. संतोष कुमार मिश्रा निवासी अहमदनगर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: शादी से दो हफ़्ते पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, मचा हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!