Barabanki: बिजली विभाग के रिटायर्ड मुख्य अभियंता ने दिनदहाड़े सड़क किनारे पेड़ पर लगाई फांसी, हुई मौत

 

बाराबंकी।
बाराबंकी में बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी ने दिनदहाड़े चलती रोड किनारे लगे नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में उन्हें नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: तनाव में चल रहे डॉक्टर ने फांसी लगाकर दे दी जान, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर के लिए लिखी यह बात

बाराबंकी की नगर कोतवाली अंतर्गत साई नगर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब दोपहर के करीब डेढ़ बजे बिजली विभाग में मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त 64 वर्षीय श्रीकांत यादव पुत्र छत्तर यादव सड़क किनारे लगे एक नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गए। यह नज़ारा देख आसपास मौजूद लोग भी सन्न रह गए। लोगो ने आनन फानन में परिजनों को घटना की सूचना दी। मौक़े पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: शादी से दो हफ़्ते पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, मचा हड़कंप

परिजनों के मुताबिक मूल रूप से मऊ जनपद के रहने वाले 64 वर्षीय श्रीकांत यादव बीते कुछ समय से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे थे। मौके पर उपस्थित उनके छोटे पुत्र ने बताया कि वाराणसी से उनका इलाज चल रहा था। बीते बुधवार को ही दवा लेकर वो वाराणसी से बाराबंकी लौटे थे। घटना की सूचना पर हमराही सिपाहियों के साथ मौक़े पर पहुंचे जेल चौकी प्रभारी रंजीत यादव ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: लालची ससुरालीजनों ने दहेज में कार व दो लाख रुपए न मिलने पर विवाहिता को पीटा, केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!