कोठी-बाराबंकी।
दहेज में कार व दो लाख रूपये की मांग पूरी न कर पाने पर लालची ससुरालीजनो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। घटना के बाद थाना कोठी पहुंची विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : तेज़ रफ़्तार डीसीएम और कार में आमने सामने की भीषण टक्कर, कार सवार की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र के सुहावां गांव निवासी शिल्पा वर्मा पुत्री चंद्रशेखर वर्मा का कहना है कि उसका विवाह 11 मार्च 2023 को क्षेत्र के सराय बेलहरी गांव निवासी भूपेंद्र वर्मा पुत्र वासुदेव वर्मा के साथ हुआ था। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज देने के बावजूद ससुरालीजन दहेज में चार पहिया वाहन व दो लाख रूपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।
यह भी पढ़े : Barabanki: पुलिस ने 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोप है कि 25 नवंबर को पति भूपेंद्र, ससुर वासुदेव वर्मा, सास लज्जावती व देवर पुष्पेंद्र कुमार एकराय होकर मारपीट कर उसे भगा दिया। पीड़िता ने कोठी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
383
















