कोठी-बाराबंकी।
विवाहिता से त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते पांच माह पहले हुई लखनऊ जनपद निवासी युवक की हत्या के मामले में जिला अधिकारी की अनुमति के बाद कोठी पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करी है।
यह भी पढ़े : केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR
इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 29 जुलाई 2024 को क्षेत्र के बाबापुरवा मजरे इब्राहिमाबाद गांव के जंगल में अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की बहन रामदुलारी ने उसकी शिनाख्त अपने भाई बैठू उर्फ सुजीत पुत्र अशोक निवासी धरमंगत खेड़ा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ के रुप में की थी। परिजनों के मुताबिक सुजीत को उसका दोस्त शेर सिंह उर्फ शिवा पुत्र शंभू निवासी बड़के मोहरा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ (हाल पता मो आजाद नगर बड़ी मस्जिद कृष्णानगर) व उसका साथी सलीम निवासी आजादनगर बड़ी मस्जिद कृष्णानगर बकरा खरीदने की बात कहकर लेकर गए थे।
यह भी पढ़े : लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर आग का गोला बनी रिट्ज़ कार, शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
हिरासत में लेकर हुई पूछताछ में आरोपी शेर सिंह उर्फ शिवा ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की एक दोस्त की पत्नी से कई सालों से उसके अवैध संबंध थे। लेकिन बैठू उर्फ सुजीत से मुलाकात के बाद विवाहिता ने उसको पसंद करना बंद कर दिया। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथी सलीम के साथ मिलकर सुजीत की हत्या कर दी। इस मामले में जिला अधिकारी की अनुमति मिलने के बाद शिवा व उसके साथी सलीम के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
578
















