मसौली-बाराबंकी।
लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर गुरुवार की देर शाम श्रावस्ती से लखनऊ जा रही रिट्ज कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। कार सवार लोग तो वक़्त रहते बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो गयी।
यह भी पढ़े : हाइवे पर फर्राटा भर रहे 20 ई-रिक्शा सीज़, ARTO और सीओ सिटी ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक गोमती नगर लखनऊ निवासी डा0 विनय कुमार गुरुवार की देर शाम अपनी रिट्ज कार से अपने एक साथी के साथ श्रावस्ती से लखनऊ वापस लौट रहे थे। लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ागांव मोड के निकट महराजा ढाबे के पास पहुंचते ही अचानक कार के इंजन से आग की लपटें निकलने लगी। कार चला रहे डा0 विनय कुमार कार को हाईवे के किनारे खड़ी कर बाहर निकले ही थे कि देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। गाड़ी से निकल रही तेज लपटों से हाईवे पर अफरातफरी मच गयीं। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 02 हज़ार लोगो से 75 करोड़ रुपए ठगने वाले 05 शातिर जालसाज़ गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
323
















