बाराबंकी।
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा के संचालन की रोकथाम हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अंकिता शुक्ला व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से अभियान चला कर मोहम्मद चौकी व चौपुला के पास हाइवे पर फर्राटा भर रहे 20 ई-रिक्शा को सीज़ किया गया है।
यह भी पढ़े : फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 02 हज़ार लोगो से 75 करोड़ रुपए ठगने वाले 05 शातिर जालसाज़ गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अंकिता शुक्ला ने
बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लागू है, जिमसें बकाया टैक्स वाहनों के विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान हाइवे पर संचालित ई-रिक्शा पर भी कार्यवाही की गयी व 20 ई-रिक्शा को सीज किया गया। इसके साथ साथ जिले में नेशनल हाईवे पर ब्लैक स्पॉट स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: पिता ने जिसके खिलाफ दर्ज कराई FIR, बेटी ने उसी युवक से शादी की पकड़ ली ज़िद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,367
















