Barabanki: पिता ने जिसके खिलाफ दर्ज कराई FIR, बेटी ने उसी युवक से शादी की पकड़ ली ज़िद

 

निंदूरा-बाराबंकी।
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक पड़ोसी गांव की युवती को दिल दे बैठा। दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि एक दूजे के होने के लिए दोनों घर से बिना बताए भाग निकले। प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस प्रेमी व प्रेमिका को बरामद कर कोतवाली ले आई। लेकिन प्रेमी व प्रेमिका दोनों ही एक दूसरे से शादी करने की ज़िद पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को शादी के लिए रजामंद करते हुए प्रेमी युगल का विवाह करवा दिया।

यह भी पढ़े :  फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 02 हज़ार लोगो से 75 करोड़ रुपए ठगने वाले 05 शातिर जालसाज़ गिरफ्तार

बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककरहा कतुरी खुर्द निवासी रमेश चंद्र गौतम का 22 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार गौतम पड़ोस के ग्राम परवरभारी निवासी रेखा देवी (21) पुत्री मुरारी गौतम को दिल दे बैठा। एक साल तक दोनों का प्रेम परवान चढ़ता रहा लेकिन परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नही थे। लिहाजा शादी कर एक दूजे के साथ रहने के लिए दोनों घर से बिना बताए ही भाग निकले। इसकी जानकारी होते ही रेखा के परिजनों ने आलोक पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली बड्डूपुर मे नामजद तहरीर दे डाली।

यह भी पढ़े :  बिजली विभाग के रिटायर्ड मुख्य अभियंता ने दिनदहाड़े सड़क किनारे पेड़ पर लगाई फांसी, हुई मौत

शिकायत के बाद हरकत में आयी पुलिस ने बुधवार की दोनों को बरामद कर लिया और कोतवाली ले आयी। लेकिन आलोक और रेखा दोनों ही बालिग होने की बात कहते हुए एक दूसरे से शादी की ज़िद पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस के समझाने बुझाने पर दोनों के परिजन भी उनकी शादी के लिए रज़ामंद हो गए। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की कोतवाली के सामने प्रगेश्वर महादेव मंदिर में शादी रचाई गयी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया दोनों एक ही बिरादरी के थे। दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मंदिर में परिजनों की सहमति से शादी रचाई है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, बिज़नेस शुरू करने के लिए इतनी सब्सिडी के साथ 25 लाख दे रही योगी सरकार, बस ऐसे करना होगा आवेदन  

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!