Barabanki: लखनऊ-गोंडा हाईवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में लखनऊ निवासी मोहित कुमार की मौत, दो घायल। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार को लखनऊ–बहराइच हाईवे पर चौकाघाट के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक और उसके साथी बाइक से मरकामऊ मार्ग से चौकाघाट गणेशपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे थे। इसी दौरान जरवल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क पर रगड़ते हुए दूर जा गिरी और युवक डंपर के नीचे आ गया।

पुलिस की तत्परता और कार्रवाई

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर भेजवाया। हालांकि, चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया।

Barabanki: लखनऊ-गोंडा हाईवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

मृतक की पहचान लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र के तिवारीगंज निवासी मोहित कुमार (30 वर्ष), पुत्र नीरज के रूप में हुई है।
दुर्घटना के बाद भाग रहे डंपर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसे के बाद परिवार में कोहराम

मोहित कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव और आसपास के इलाकों में गम का माहौल है। लोग तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग को इस तरह की दुर्घटनाओं की मुख्य वजह मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

सड़क हादसों पर सवाल

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर ट्रैफिक नियंत्रण और पुलिस गश्त को और सख्त किया जाए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके। आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही हैं।


 

📄 रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!