Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में लखनऊ निवासी मोहित कुमार की मौत, दो घायल। पुलिस ने डंपर कब्जे में लिया।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार को लखनऊ–बहराइच हाईवे पर चौकाघाट के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक और उसके साथी बाइक से मरकामऊ मार्ग से चौकाघाट गणेशपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे थे। इसी दौरान जरवल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क पर रगड़ते हुए दूर जा गिरी और युवक डंपर के नीचे आ गया।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर भेजवाया। हालांकि, चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र के तिवारीगंज निवासी मोहित कुमार (30 वर्ष), पुत्र नीरज के रूप में हुई है।
दुर्घटना के बाद भाग रहे डंपर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम
मोहित कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव और आसपास के इलाकों में गम का माहौल है। लोग तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग को इस तरह की दुर्घटनाओं की मुख्य वजह मान रहे हैं।
सड़क हादसों पर सवाल
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर ट्रैफिक नियंत्रण और पुलिस गश्त को और सख्त किया जाए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके। आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही हैं।
📄 रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
-
Barabanki: आस्था हॉस्पिटल के बाद अब शांति हॉस्पिटल में मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही और लूट का आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा
-
UP News: नीले ड्रम के ख़ौफ से पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, फिर खुद ही करी विदाई – गांव और सोशल मीडिया पर चर्चा
-
UP News: भाजपा नेता का नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो वायरल, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ने वीडियो को बताया फ़र्जी, पुलिस जांच पर टिकी निगाहें
-
Barabanki: लखनऊ-गोंडा हाइवे पर सफेद पल्सर बाइक सवार लुटेरों का आतंक, एक हफ्ते में दो महिलाओं को बनाया लूट का शिकार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















