Barabanki:
बाराबंकी में 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला न्यायालय से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, जिसमें लॉ कॉलेज के छात्रों ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 सितंबर 2025) को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिला न्यायालय बाराबंकी से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला न्यायालय परिसर से हुई रैली की शुरुआत
रैली का शुभारंभ जिला न्यायालय बाराबंकी स्थित प्रशासनिक कार्यालय से किया गया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चंद्र सिंह समेत न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, यातायात पुलिस, और टीआरसी लॉ कॉलेज के अध्यापकगण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों और छात्रों को किया गया जागरूक
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि “न्याय चला निर्धन से मिलने” के संकल्प को साकार करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य गांवों और दूरदराज के लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक करना है।
रैली में टीआरसी लॉ कॉलेज के विधि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न गांवों, बाज़ारों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को लोक अदालत की महत्ता बताई। साथ ही प्रचार पत्र वितरित कर 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत और उसमें निस्तारित होने वाले मामलों के विषय में जानकारी दी।
राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य
राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है—
- लोगों को तेज, सुलभ और किफायती न्याय दिलाना।
- लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करना।
- आम जनता को न्यायालय की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण के मामले में जिम ट्रेनर समेत 5 दोषियों को सज़ा, चार साल बाद आया अदालत का फ़ैसला
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
-
Lucknow: “भाजपा करोड़ों की भूमि कौड़ियों में खरीदकर मुनाफाखोरी करना चाहती है” — अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















