Barabanki: राइस मिल मालिक ने दबंगई के बल पर कटवा डाले सरकारी शीशम के पेड़, ग्राम प्रधान ने की कार्रवाई की मांग

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर में राइस मिल मालिक पर वन विभाग और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध पेड़ कटान का आरोप। ग्राम प्रधान ने 50 हजार की हानि का दावा करते हुए कार्रवाई की मांग की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में वन विभाग और ग्राम समाज की हरियाली पर बड़ी चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक राइस मिल मालिक ने करीब एक दर्जन प्रतिबंधित पेड़ (शीशम, नीम आदि) अवैध रूप से कटवा दिए। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

 

ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही लकड़कट्टे भागे

मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड की ग्राम पंचायत रामपुर खर्गी में संचालित राइस मिल के प्रोपराइटर जयेंद्र ने ग्राम समाज की भूमि और हाइवे किनारे लगे पेड़ों पर आरा चलवा दिया। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख लकड़कट्टे लकड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए।

 

ग्राम प्रधान ने 50 हजार की हानि बताई

ग्राम प्रधान विमलेश कुमार ने बताया कि अवैध कटान से ग्राम सभा को लगभग 50 हजार रुपये की हानि हुई है। उन्होंने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को पत्र देकर राइस मिल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

प्रशासन और वन विभाग सक्रिय

सूचना मिलते ही वन विभाग की डिप्टी रेंजर रोली अवस्थी वनकर्मी दुर्गेश के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच की। वहीं, जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय ने भी बताया कि बिना परमिट पेड़ काटे जाने का मामला गंभीर है और संबंधित लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!