Barabanki: महिलाओं के बीच कहासुनी के बाद ख़ूनी संघर्ष, एक की मौत, महिला समेत चार गिरफ्तार

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में महिलाओं की आपसी कहासुनी देखते ही देखते दो पक्षों के बीच ख़ूनी संघर्ष में बदल गयी। इस दौरान एक पक्ष के लोगो ने लोहे के सब्बल से हमला कर दूसरे पक्ष के कई लोगो को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। घायलों में से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद पुलिस ने एक महिला समेत चार हत्यारोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Barabanki: एसपी दिनेश कुमार सिंह ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन थाना प्रभारी हुए इधर से उधर, हटाये गए नगर कोतवाल अलोकमणि त्रिपाठी

मामला बाराबंकी ज़िले के देवां थाना क्षेत्र के ग्राम जोलिया बनारस का है। जहां के निवासी मोहब्बत अली की पत्नी सबा और पड़ोसी इसरार अली की पत्नी शीबा की बीच 14 मार्च को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। महिलाओं के बीच शुरू हुई यह कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और परिवार के मर्द भी इसमें कूद पड़े। आरोप है कि शीबा के पति इसरार अली व बेटों मुनव्वर अली व निसार उर्फ छोटू ने लोहे के सब्बल से हमला करके दूसरे पक्ष के मोहब्बत अली, मोहम्मद जुबैद, मोहम्मद उबैद व सबा को घायल कर दिया।

Barabanki: मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा, मुंह मे किया पेशाब, अपमान से आहत युवक ने दे दी जान

मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सिर में गंभीर चोट लगने के चलते मोहब्बत अली पुत्र मोहम्मद शफी की मौत हो गयी। रविवार को पुलिस ने इस मामले के चार आरोपियों मुनव्वर अली पुत्र बचान, इसरार अली, निसार उर्फ छोटू व शीबा पत्नी इसरार को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का सब्बल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: बीवी के साथ साथ देश से भी कर रहा था गद्दारी, लड़की और पैसों के लिए गोपनीय दस्तावेज और इन्फॉर्मेशन भेज रहा था पाकिस्तान, ATS ने ISI एजेंट रविन्द्र को आगरा से किया गिरफ्तार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!