Barabanki: महाशिवरात्रि मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न करने के लिए एएसपी ने सुरक्षाकर्मियों व दुकानदारो के साथ बैठक कर दिए ये अहम निर्देश

 

रामनगर-बाराबंकी।
रविवार से पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेव धाम में फाल्गुनी महाशिवरात्रि का मेला शुरू हो गया है। मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न करने के लिए आज रविवार को बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने महादेवा पुलिस चौकी पर सुरक्षा कर्मियों व दुकानदारों के साथ बैठक कर बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Barabanki: IAS हो तो ऐसा….6 महीने से राशन कार्ड के लिये चक्कर लगवा रहे थे अधिकारी, UPSC टॉपर डीएम ने महज़ एक घंटे में बनवाकर महिला के हाथ में थमा दिया राशन कार्ड, लोग बोले…

एएसपी श्री सिंह ने बैठक में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मेला क्षेत्र के तैनाती स्थल पर मौजूदगी अनिवार्य रूप से रखें तथा ड्यूटी परिवर्तन होने पर दूसरे कर्मचारी के आने के बाद ही तैनाती स्थल को छोड़े। मेला में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं से शांतपूर्ण ढंग से व्यवहार करें। क्योंकि सैकड़ो किलोमीटर की पदयात्रा करके थके हारे शिव भक्त आते हैं उनको व्यवस्थित रूप से जलाभिषेक कराना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिसका निर्वहन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

वही बैठक में मौजूद दुकानदारों से रूबरू होते हुए एएसपी ने कहा कि आप सभी अपना व अपने सहयोगियों का पहचान पत्र अवश्य साथ रखें, शिव भक्तों से किसी प्रकार का वाद-विवाद नहीं होना चाहिए। खान-पान की सामग्री मानक अनुरूप रहे, अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो मौजूद सुरक्षाकर्मी को सूचित करें जिसका निराकरण कराया जाएगा। खाद निरीक्षक भी लगातार भ्रमण कर खाद्य सामग्री के मानक की जांच करते रहेंगे।

Barabanki: हज़ारों करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे LUCC कंपनी के उत्तम सिंह राजपूत व माया सिंह राजपूत के ख़िलाफ़ पुलिस ने की धारा 82 की कार्यवाही

एएसपी ने जानकारी दी कि मेला व्यवस्था में एक अपर पुलिस अधीक्षक, 4 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 11 इंस्पेक्टर,14 उप निरीक्षक, 110 हेड आरक्षी, 90 महिला व 380 पुरुष आरक्षी, 140 होमगार्ड, 5 यातायात निरीक्षक, दो कंपनी पीएसी, बम निरोधक दस्ता, चार दर्जन सीसीटीवी, कैमरा, दो अग्निशमन दल, तीन ड्रोन कैमरा व कमांडो लगाए गए हैं। 20 स्थान पर बेरीकटिंग की गई है। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव, रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, पुलिस चौकी महादेवा इंचार्ज संतोष त्रिपाठी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Kanpur: डीएम ने स्वास्थ्य महकमे में चल रहे फर्जीवाड़े का किया भंडाफोड़, आरोग्य मेले में करी जा रही मरीज़ो की फ़र्ज़ी एंट्री, फर्जीवाड़े की कहानी सुने डीएम की ज़ुबानी…VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!