बाराबंकी।
“द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (LUCC)” के नाम से कई प्रदेशों में फर्ज़ी कम्पनी के ऑफिस खोलकर लोगों से हज़ारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे उत्तम सिंह राजपूत व माया सिंह राजपूत के ख़िलाफ़ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 की कार्यवाही करतें हुए फरार आरोपियों के घरों पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर मुनादी करवायी है। पुलिस के मुताबिक इसके बाद भी न्यायालय में हाज़िर न होने पर अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चले कि “द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (LUCC)” के नाम से फर्ज़ी कम्पनी बनाकर लोगो को रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर करोडों की धोखाधड़ी करने के मामले में उत्तम सिंह राजपूत पुत्र स्व0 रामखेलावन लोध व उसकी पत्नी माया सिंह राजपूत पत्नी डॉ0 उत्तम सिंह राजपूत निवासीगण बाराबंकी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर जमुरिया नाला दयानंद नगर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के विरुद्ध बदोसराय थाने में विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक दर्ज किये थे।

न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी करने के बावजूद गिरफ्तारी से बचने के लिए उपरोक्त अभियुक्तगण अपने आप को पुलिस से छुपा रहे हैं। अभियुक्तगण के हाजिर न होने पर कोर्ट द्वारा उनके विरुद्ध धारा 82 का नोटिस जारी किया गया है। जिसके क्रम में आज रविवार को थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण उत्तम सिंह राजपूत व उसकी पत्नी माया सिंह राजपूत के विरुद्ध नोटिस धारा 82 द0प्र0सं0 की कार्यवाही करते हुए ए-19 स्प्रिंग गार्डन उत्तरधौना थाना बीबीडी कमिश्नरेट लखनऊ, थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दयानंद नगर स्थित प्लॉट नंबर 1155, 1156 हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर एवं मकान नंबर-8 व 10 नेहरू नगर, सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी स्थित आवासों पर डुग डुगी पिटवाकर मुनादी कराते हुए सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के आवासों के बाहर नोटिस चस्पा किया गया। तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया कि यदि उपरोक्त अभियुक्तगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















