कानपुर-यूपी।
प्रदेश जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सीएम योगी लगातार प्रयास कर रहे हैं। ग़रीबो और वंचितों के बेहतर इलाज के लिए शासन के निर्देश पर हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो द्वारा सीएम के प्रयासों पर किस तरह पानी फेरा जा रहा इसका जीता जागता मामला कानपुर में सामने आया है। जहां डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य महकमे में चल रहे बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है।
कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करने रविवार सुबह करीब 11 बजे अचानक बिरहाना रोड अर्बन PHC सेंटर पहुँच गए। डीएम साहब ने वहाँ रजिस्टर चेक किया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दीप्ति गुप्ता ने 25 मरीजों का बेहतरीन इलाज कर रखा था। फीडबैक लेने के लिए कलेक्टर साहब ने रजिस्टर में दर्ज मरीज़ के मोबाइल नम्बर पर फ़ोन लगाया और मरीज से पूछा डाक्टर साहिबा इलाज कैसा कर रही है? सरकारी दवाएं मिल रही है या नही? जिसपर मरीज़ बोला साहब हम बीमार ही नही है तो हॉस्पिटल क्यो जाएंगे… फिर क्या डीएम साहब ने एक एक कर सभी 25 मरीज़ो को फोन लगवाया, पता चला सब मरीज एकदम ठीक है और अपने घर पर है उनका इलाज सिर्फ सरकारी कागजों में हो रहा हैं।
इसके बाद कलेक्टर साहब का पारा चढ़ गया उन्होंने दोषी डाक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति करते हुए PHC के नोडल अफ़सर, सीएमओ और एडिशनल डायरेक्टर के ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके से स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन रिपोर्टिंग करते हुए पूरे घटनाक्रम को बयान किया है। जिसे आप डीएम साहब की ही ज़ुबानी सुन सकते हैं।
देखे डीएम कानपुर की रिपोर्टिंग
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
257