Kanpur: डीएम ने स्वास्थ्य महकमे में चल रहे फर्जीवाड़े का किया भंडाफोड़, आरोग्य मेले में करी जा रही मरीज़ो की फ़र्ज़ी एंट्री, फर्जीवाड़े की कहानी सुने डीएम की ज़ुबानी…VIDEO

 


कानपुर-यूपी।
प्रदेश जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सीएम योगी लगातार प्रयास कर रहे हैं। ग़रीबो और वंचितों के बेहतर इलाज के लिए शासन के निर्देश पर हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो द्वारा सीएम के प्रयासों पर किस तरह पानी फेरा जा रहा इसका जीता जागता मामला कानपुर में सामने आया है। जहां डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य महकमे में चल रहे बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है।

Barabanki: IAS हो तो ऐसा….6 महीने से राशन कार्ड के लिये चक्कर लगवा रहे थे अधिकारी, UPSC टॉपर डीएम ने महज़ एक घंटे में बनवाकर महिला के हाथ में थमा दिया राशन कार्ड, लोग बोले…

कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करने रविवार सुबह करीब 11 बजे अचानक बिरहाना रोड अर्बन PHC सेंटर पहुँच गए। डीएम साहब ने वहाँ रजिस्टर चेक किया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दीप्ति गुप्ता ने 25 मरीजों का बेहतरीन इलाज कर रखा था। फीडबैक लेने के लिए कलेक्टर साहब ने रजिस्टर में दर्ज मरीज़ के मोबाइल नम्बर पर फ़ोन लगाया और मरीज से पूछा डाक्टर साहिबा इलाज कैसा कर रही है? सरकारी दवाएं मिल रही है या नही? जिसपर मरीज़ बोला साहब हम बीमार ही नही है तो हॉस्पिटल क्यो जाएंगे… फिर क्या डीएम साहब ने एक एक कर सभी 25 मरीज़ो को फोन लगवाया, पता चला सब मरीज एकदम ठीक है और अपने घर पर है उनका इलाज सिर्फ सरकारी कागजों में हो रहा हैं।

Barabanki: हज़ारों करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे LUCC कंपनी के उत्तम सिंह राजपूत व माया सिंह राजपूत के ख़िलाफ़ पुलिस ने की धारा 82 की कार्यवाही

इसके बाद कलेक्टर साहब का पारा चढ़ गया उन्होंने दोषी डाक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति करते हुए PHC के नोडल अफ़सर, सीएमओ और एडिशनल डायरेक्टर के ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मौके से स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन रिपोर्टिंग करते हुए पूरे घटनाक्रम को बयान किया है। जिसे आप डीएम साहब की ही ज़ुबानी सुन सकते हैं।

देखे डीएम कानपुर की रिपोर्टिंग 

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर मिला किशोरी का शव, परिजनों ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप, 9 लोगो पर केस दर्ज

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!