रामनगर-बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ महादेवा पहुंचकर रविवार 16 फरवरी से शुरु हो रहे लोधेश्वर महादेवा धाम के फाल्गुनी मेले को लेकर की गई तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पायी गयी छुटपुट खामियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे डीएम और एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चौकाघाट डाइवर्जन स्थल, श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल, लोहटी जई बाग, चौरसिया फॉर्म का अवलोकन किया। तदुपरांत महादेवा ऑडिटोरियम, बहोनिया तालाब, अभरन सरोवर, मंदिर व मेला परिसर, मन्दिर के पीछे स्थित बाग का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने एसडीएम पवन कुमार से रविवार शाम तक बहोनिया तालाब पर जाल लगाने, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने व कांवरियों की रामप्यारी व टेकानी शालीनता के साथ जमा कराने को कहा।
जिलाधिकारी का पारा तब चढ़ा जब मेला परिसर में जगह-जगह गंदगी व नालियों का गंदा पानी बहता मिला। जिलाधिकारी ने इसे लेकर नाराज़गी जताई और बीडीओ सूरतगंज को रविवार की शाम तक सफाई व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वही लोधौरा चौराहे से मंदिर परिसर की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा डाली गई गिट्टी को देख डीएम ने मोबाइल फोन पर ही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को तत्काल सड़क का निर्माण करने को कहा, जिससे नंगे पैर चलने पर कांवरियों को दिक्कतें न हो। डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर व मेला परिसर में लगायें गये सीसीटीवी कैमरों को भी देखा और भीड़ के मद्देनजर कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग कार्य में तेजी लाते हुए रविवार की शाम तक कार्य पूर्ण करायें जाने एवं होल्ड अप बड़ा बनाए जाने के निर्देश एसडीएम पवन कुमार को दिए। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने मंदिर परिसर मेला परिसर एवं मेले में आने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा, इसके अलावा बीडीओ सूरतगंज को मेला परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय व सुलभ शौचालय की मरम्मत के साथ साफ सफाई बेहतर ढंग से करवाने व मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने अभरण सरोवर में लगाए जाने वाले जाल में मजबूत बल्लियों का इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए।
Barabanki: डाक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकला 10 किलोग्राम का ट्यूमर
जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह, उपजिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, बी.डी.ओ. रामनगर जितेंद्र कुमार, बी.डी.ओ. सूरतगंज देवेन्द्र सिंह, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप कुमार यादव, ए.डी.ओ. पंचायत अभय शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी सहित मेला व्यवस्था से जुड़े विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki: पति ने मेला घुमाने से किया इंकार.. नई नवेली पत्नी ने कर दिया ऐसा काण्ड, सुनकर हर कोई रह गया हैरान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















