Barabanki: डाक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकला 10 किलोग्राम का ट्यूमर

 

बाराबंकी।
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है। यह कहावत शुक्रवार को ट्यूमर से पीड़ित एक महिला के लिए चारित्रार्थ हो गई। शहर के पल्हरी स्थित एक नर्सिंग होम के डॉक्टरों की टीम ने महिला का सफल आपरेशन कर उसके पेट से करीब 10 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकाला है। इस ऑपरेशन के बाद महिला के परिजनों काफी खुश है। क्योंकि बीते 5 सालो से चल रहे इलाज में उनके लाखों रुपए खर्च हो चुके थे।

Barabanki: डीएम हो तो शशांक त्रिपाठी जैसा…दोपहर में शिकायत मिली और शाम से पहले करवा दी खराब सड़क की मरम्मत

शहर के मकदूमपुर निवासी करुणानंद वर्मा की 35 वर्षीय पत्नी बालजती वर्मा को करीब पांच साल से पेट दर्द की समस्या बनी हुई थी। उन्होंने कई अस्पतालों में उपचार कराया लेकिन कोई लाभ नही मिला। अंत में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हुई जांच में पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिली। जिसके बाद महिला का परिवार काफी तनाव में चल रहा था। महिला को चलने फिरने में भी काफी दिक्कत हों रही थी।

Barabanki: JEE मेन्स 2025 के रिज़ल्ट में जनपद के इस कालेज के छात्रों ने लहराया परचम, सेलिब्रेशन पार्टी में छात्रों के साथ झूमते नज़र आए शिक्षक

बीते दिनों करुणानंद वर्मा ने पत्नी को शहर के वेदांश नर्सिंग होम एवं सर्जिकल सेंटर में दिखाया। जहां के डायरेक्टर इंद्र कुमार वर्मा, पुष्कर सिंह एवं दिव्यांशू वर्मा के द्वारा सर्जरी की सलाह दी गई। शुक्रवार अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट से 10 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकला गया। जिसे देखकर सभी हतप्रत थे। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम का आभार जताते हुए सराहना की।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Lucknow:  13 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षको को ज़िलों में मिली नियमित तैनाती, ऋषभ यादव को लखनऊ तो गरिमा पंत को बाराबंकी में मिली पोस्टिंग

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!