Barabanki: डाक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकला 10 किलोग्राम का ट्यूमर

 

बाराबंकी।
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है। यह कहावत शुक्रवार को ट्यूमर से पीड़ित एक महिला के लिए चारित्रार्थ हो गई। शहर के पल्हरी स्थित एक नर्सिंग होम के डॉक्टरों की टीम ने महिला का सफल आपरेशन कर उसके पेट से करीब 10 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकाला है। इस ऑपरेशन के बाद महिला के परिजनों काफी खुश है। क्योंकि बीते 5 सालो से चल रहे इलाज में उनके लाखों रुपए खर्च हो चुके थे।

शहर के मकदूमपुर निवासी करुणानंद वर्मा की 35 वर्षीय पत्नी बालजती वर्मा को करीब पांच साल से पेट दर्द की समस्या बनी हुई थी। उन्होंने कई अस्पतालों में उपचार कराया लेकिन कोई लाभ नही मिला। अंत में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हुई जांच में पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिली। जिसके बाद महिला का परिवार काफी तनाव में चल रहा था। महिला को चलने फिरने में भी काफी दिक्कत हों रही थी।

बीते दिनों करुणानंद वर्मा ने पत्नी को शहर के वेदांश नर्सिंग होम एवं सर्जिकल सेंटर में दिखाया। जहां के डायरेक्टर इंद्र कुमार वर्मा, पुष्कर सिंह एवं दिव्यांशू वर्मा के द्वारा सर्जरी की सलाह दी गई। शुक्रवार अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट से 10 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकला गया। जिसे देखकर सभी हतप्रत थे। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम का आभार जताते हुए सराहना की।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Lucknow:  13 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षको को ज़िलों में मिली नियमित तैनाती, ऋषभ यादव को लखनऊ तो गरिमा पंत को बाराबंकी में मिली पोस्टिंग

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28831
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
09:43