Barabanki: डीएम हो तो शशांक त्रिपाठी जैसा…दोपहर में शिकायत मिली और शाम से पहले करवा दी खराब सड़क की मरम्मत

 

बाराबंकी।
बाराबंकी के तेजतर्रार डीएम शशांक त्रिपाठी जहां जनहित से जुड़ी हर प्रकार की शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते है। वही अधिकारियों से इसका फीडबैक भी लेते है, कि कौन सी समस्या कितने घण्टे में निस्तारित हुई है? युवा जिलाधिकारी की इस कार्यशैली से जनपदवासी भी काफी प्रभावित हो रहे है और अपने आसपास की जनसमस्याओं को लेकर बेझिझक डीएम कार्यालय पहुंच रहे है।

Barabanki: JEE मेन्स 2025 के रिज़ल्ट में जनपद के इस कालेज के छात्रों ने लहराया परचम, सेलिब्रेशन पार्टी में छात्रों के साथ झूमते नज़र आए शिक्षक

इसी क्रम में गुरुवार दोपहर एक शिकायतकर्ता ने डीएम शशांक त्रिपाठी को बताया कि लखनऊ अयोध्या हाइवे पर कालिका हवेली रेस्टोरेंट के पास सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है जिनसे वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सड़क की मरम्मत कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही सम्बंधित अधिकारियों की टीम तत्काल सड़क की मरम्मत में जुट गई और शाम होने से पहले ही सड़क की मरम्मत का कार्य संपन्न हो गया। इसे लेकर स्थानीय लोग जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki:  एससीएसटी आयोग की मेम्बर ने लगाई फटकार तो टूटी अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद,  24 साल से दौड़ रहे पट्टाधारकों को आनन फानन में आवासीय भूमि पर दिलाया कब्जा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!