बाराबंकी।
बाराबंकी जिले में वर्ष 2001 में अनुसूचित जाति के चार व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा तो दे दिया गया लेकिन लापरवाह अधिकारियों ने ज़मीन पर लाभार्थियों को कब्ज़ा नही दिलाया। जिसके चलते 24 सालों से उनके मकान नही बन पा रहे थे। गुरुवार को बाराबंकी पहुंची अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ.प्र. सरकार की सदस्या सुश्री नीरज गौतम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई जिसके बाद अधिकारी नींद से जागे और गुरुवार को ही आनन फानन में भूमि की नपाई करवाकर पीड़ितों को कब्जा दिलाया गया।
गुरुवार को बाराबंकी पहुंची एससीएसटी आयोग की सदस्या ने डाक बंगले में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और जनजाति के जरूरतमंद लोगों को आवासीय और कृषि भूमि के पट्टे दिये जाने के निर्देश दिए। सुश्री गौतम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि विकास खंड देवा के कोडरी गांव में अशोक कुमार पुत्र सीताराम, सुरेश चन्द्र पुत्र छेदा, राजराम पुत्र हरीलाल और विनोद कुमार पुत्र श्री केशन जिन्हें 11-04-2001 में आवासीय पट्टे मिले थे परंतु उन्हें अभी तक कब्जा नहीं मिल पाया है जिससे उनके मकान नहीं बन पा रहे है। सुश्री गौतम की फटकार के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने आनन फानन कोडरी पहुंचकर भूमि की नपाई करवाई और चारो लोगो को कब्जा दिलाया।
इसके पश्चात सुश्री नीरज गौतम ने जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार में बंदियो से बातचीत की और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने जिला कारागार में बैरक, गोशाला और अस्पताल का निरीक्षण किया। गोशाला में गायों और बछड़ों को बिस्कुट खिलाया। गोबर से खाद बनाने की विधि को देखा। महिला बैरक का निरीक्षण कर महिलाओं से बातचीत की, और उनकी समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सुश्री नीरज गौतम ने कस्तूबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा, रसोईघर, आदि का निरीक्षण किया। पढ़ाई से सम्बंधित छात्राओं से बातचीत की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामना रायण यादव आदि सहित वार्डन और सम्बंधित शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,326
















