बाराबंकी-यूपी।
ज़मीनो की खरीद फरोख्त में स्टाम्प चोरी से होने वाले राजस्व के नुकसान पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को तहसील नवाबगंज के कई स्थानों पर स्टाम्प मामलों की रैंडम जांच की। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टाम्प की चोरी पर रोक लगाने के लिए नियमित जांच की जाए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने तहसील नवाबगंज के ग्राम सफीपुर, बाराबंकी देहात में गाटा संख्या 1507 और ग्राम मोहम्मदपुर चौकी स्थित शालीमार में गाटा संख्या 351, 352, 353 और केवाड़ी में गाटा संख्या 559 अ, ब की रजिस्ट्रियों की मौके पर पहुँचकर स्टाम्प जांच की और सर्किल रेट से मिलान कर स्टाम्प का सत्यापन किया। इस अवसर पर उपनिबंधक सदर हरीश चतुर्वेदी, सहायक स्टाम्प आयुक्त नवीन सिंह व एसडीएम अनुराग सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सफेदाबाद स्थित चौधरी चरण सिंह निरीक्षण भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण भवन में बने कमरों सहित पूरे परिसर को देखा। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिचाई राजीव कुमार को निरीक्षण भवन में जरूरी मरम्मत कार्य सहित परिसर की साफ-सफाई व परिसर में बने फौव्वारा को चालू कराने के निर्देश भी दिये।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: पति ने मेला घुमाने से किया इंकार.. नई नवेली पत्नी ने कर दिया ऐसा काण्ड, सुनकर हर कोई रह गया हैरान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,695
















