Barabanki: राशन वितरण में घटतौली की शिकायत मिली तो संबंधित कोटेदार के साथ अधिकारियो पर भी होगी कार्रवाई – शशांक त्रिपाठी,जिलाधिकारी

 

बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिला स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कड़े लहजे में कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर ले कि राशन वितरण में घटतौली की शिकायत बिल्कुल भी न मिले अन्यथा कोटेदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

Barabanki: पति ने मेला घुमाने से किया इंकार.. नई नवेली पत्नी ने कर दिया ऐसा काण्ड, सुनकर हर कोई रह गया हैरान

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिमाह राशन का उठान समय से किया जाए और तकनीकी कारणों से जिन लोगों के अंगूठे नहीं लग पा रहे है उनको भी ओटीपी के माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बनने वाले अन्नपूर्णा स्टोरों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। साथ ही जिन दुकानों का आवंटन किया जाना है उनके आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये और जरूरतमंद व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाये जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी सहित सभी सप्लाई इंस्पेक्टर और सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Lucknow: महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले 54 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR, डीजीपी प्रशांत कुमार ने जनता से की यह अपील

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!